Rajasthan News: विश्व प्रसिद्ध जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की मौत हो गई है. उन्होंने 17 फरवरी ( शनिवार ) की रात करीब ढाई बजे अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि आचार्य विद्यासागर महाराज पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे. पूर्ण जाग्रत अवस्था में उन्होंने आचार्य पद का त्याग करते हुए तीन दिन का उपवास लिया था, जिसके बाद उन्होंने शनिवार देर रात अपना देह त्याग दिया. आचार्य विद्यासागर महाराज के मृत्यु पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर संवेदना प्रकट की
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि संत शिरोमणि आचार्य भगवंत गुरुदेव प्रवर श्री 108 विद्यासागर महामुनिराज जी की संलेखना पूर्वक समाधि का समाचार अत्यंत दुःखद व पीड़ादायक है. पूज्य आचार्य भगवंत जी तप, ज्ञान, संयम, आराधना और करुणा की प्रतिमूर्ति थे. पूज्य आचार्य भगवंत जी के श्रीचरणों में कोटि-कोटि नमन. 



पूर्व मुख्यमंत्री ने भी जताया शोक 
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का समाधि द्वारा ब्रह्मलीन होने का समाचार प्राप्त हुआ. मानव कल्याण व चेतना जागृति में आपका योगदान युग युगांतर तक समाज का पथ प्रदर्शन करता रहेगा. श्रद्धापूर्ण नमन. 



 


पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी जताया दुःख 


बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा कि युग के जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ब्रह्मलीन हुए. आचार्य श्री ने उच्च कोटि की निज साधना एवं जीव जगत को परोपकारी उपदेश और अनुकरणीय जीवंत उदाहरण देने में स्वयं मनुष्य योनि का जीवन यापन किया. आचार्य श्री लोक में अपने जिस स्थान में विराजमान हुए हैं, वहां पर मेरा उनके प्रति शत शत चरण वंदन...



ये भी पढ़ें- SMS अस्पताल में बढ़ तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या, खांसी से परेशान अधिकतर लोग