नक्सलियों को पता था जवानों का रास्ता, रात में रची साजिश, 2025 में कैसे हुआ बड़ा नक्सली हमला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2590959

नक्सलियों को पता था जवानों का रास्ता, रात में रची साजिश, 2025 में कैसे हुआ बड़ा नक्सली हमला

Bijapur Naxalite attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को हुए नक्सली हमले के बात कई बातें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि जवान किस रास्ते से जाने वाले हैं इस बात की जानकारी नक्सलियों को पहले से ही थी. 

बीजापुर नक्सली हमला

Chhattisgarh Naxali Hamla: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार के दिन बड़ा नक्सली हमला हुआ, जिसमें 8 जवान और गाड़ी के ड्राइवर शहीद हो गए. इस घटना के बाद अब तक हुई जांच में कई बातें निकलकर सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक में आने वाले जिस अंबेली गांव के पास यह हमला हुआ हैं, वहां से जवानों के गुजरने की जानकारी नक्सलियों को पहले से ही थी, इसलिए पूरा प्लान बनाकर नक्सलियों ने इस हमले को अंजाम दिया है. यह साल का अब तक का सबसे बड़ा नक्सली हमला था. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस हमले की साजिश रात में ही रची थी. 

50 किलो IED किया था प्लांट

दरअसल, सुरक्षाबलों के जवान एक ऑपरेशन को पूरा करने के बाद वापस लौट रहे थे, वहां एक टबेरा गाड़ी में सवार थे, लेकिन जैसी ही उनकी गाड़ी अंबेली गांव में पहुंची तो अचानक से साफ सड़क पर जोरदार ब्लास्ट हुआ और कार के परखच्चे उड़ गए. जांच के बाद पता चला कि नक्सलियों ने यहां करीब 50 किलो IED प्लांट किया था, जिससे जोरदार धमाका हुआ था. दरअसल, रविवार के दिन बीजापुर के इसी इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पांच नक्सलियों को ढेर किया गया था, ऑपरेशन पूरा होने के बाद जवानों को वापस लौटना था, इसी दौरान नक्सलियों की दूसरी टीम ने रविवार और सोमवार की रात में ब्लास्ट की साजिश रची थी, जहां सभी को इस बात की जानकारी थी कि जवान कहा से निकलने वाले हैं, ऐसे में उसी जगह पर IED प्लान किया था. 

एंबुश लगाकर बैठे थे नक्सली 

DRG और CRPF के जवानों ने नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. अंबेली गांव के आसपास भी लगातार सर्चिंग चल रही थी, लेकिन यही पर 300 से 400 मीटर की दूरी पर नक्सली एंबुश लगाकर बैठे हुए थे, लेकिन खास बात यह है कि जवान यहां घूम रहे थे, लेकिन नक्सलियों को निशाना केवल उनकी गाड़ी थी, क्योंकि नक्सलियों को इस बात का अंदाज था कि गोलियां चलने से जवान अलर्ट हो सकते थे, ऐसे में नक्सलियों ने केवल गाड़ी को निशाना बनाया. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि पीछे जो गाड़ियां थी उनमें भी कई के कांच टूट गए थे. हालांकि दूसरी गाड़ियों के जवान सुरक्षित बच निकले. 

ये भी पढ़ेंः IED ब्लास्ट से दहला बीजापुर, देखिए धमाके के बाद की भयावह तस्वीरें

फायरिंग कर भागे नक्सली 

जैसे ही धमाका हुआ तो नक्सलियों ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी ताकि जवानों का ध्यान भटक सके. चार से पांच मिनट फायरिंग करने के बाद नक्सली मौके से भाग निकले. वहीं धमाके की आवाज सुनकर सभी गाड़ियां रुकी और जवानों ने तुरंत ही नक्सलियों को जवाब देना शरू किया, वहीं कुटरू और बेदरे कैंप से भी जवानों की एक टीम मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला. फिलहाल इस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है कि क्योंकि नक्सलियों के यही होने का अंदेशा है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जिस सड़क पर IED लगाया था वहां से करीब 300 लंबा मीटर तार बिछाया था. ऐसे में वह उसे लेकर जंगल की तरफ चले गए थे, जबकि यह तार जमीन में से बिछाया था. इसलिए बिल्कुल सटीक तरीक से नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी पर हमला किया था. 

नक्सलियों को पता था जवानों का रास्ता 

बीजापुर जिले में कुटरू कैंप से बेदरे कैंप के बीच 20 किलोमीटर की दूरी है, इसी के इर्द-गिर्द नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चल रहा था, जबकि नक्सली भी यही छिपे थे, मुठभेड़ के बाद नक्सली भागे लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी मिल गई कि जवानों ने अपना रास्त बदल लिया है, ऐसे में बदले हुए रास्ते की जानकारी नक्सलियों के पास थी, क्योंकि बस्तर में जब भी जवान किसी ऑपरेशन के लिए जिस रास्ते से जाते हैं तो वापस उसी रास्ते से नहीं लौटते हैं, ऐसे में इस बात की जानकारी नक्सलियों को भी थी, इसलिए नक्सलियों ने दूसरे रास्ते पर आईईडी लगा दिया. जवान इंद्रावती नदी को पार कर बेदरे और फिर कुटरू होते हुए लौटे और अंबेली गांव के पास यह ब्लास्ट हो गया. 

हाई क्लालिटी का IED लगाया था 

बड़ा सवाल यह है कि नक्सलियों ने रास्ते में जो IED लगाई थी वह हाई क्लालिटी का था, ऐसे में यह भी सवाल उठ रहा है कि नक्सलियों के पास इतनी हाई क्लालिटी का IED पहुंच कैसे रहा है. क्योंकि यह बात फोरेंसिक एक्सपर्ट की तरफ से सामने आई है. घटना के बाद पूरे इलाके में फोर्स तैनात की गई है. बताया जा रहा है कि जवान लगातार इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं. 

बौखला रहे हैं नक्सली 

दरअसल, बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने निर्णायक लड़ाई छेड़ रखी है. 2024 में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों और पुलिस ने कई बड़े ऑपरेशनों को अंजाम दिया है. जिसमें कई नक्सली ढेर हुए हैं, ऐसे में अपना गढ़ सिमटता देख नक्सली बौखला रहे हैं. रविवार के दिन भी बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन हुआ था, जिसमें पांच नक्सलियों को मार गिराया गया था. इस हमले से बौखलाए नक्सलियों ने रात में ही हमले की प्लानिंग की थी. 

ये भी पढ़ेंः मुकेश चंद्राकर की हत्या पर नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, किया समर्थन का ऐलान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news