Jaipur: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. इसमें राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण, पैरालिंपियन देवेंद्र झाझड़िया व राजस्थान के पूर्व सीएस और पूर्व कैग राजीव महर्षि को पद्म भूषण, गोल्डन गर्ल अवनि व फिल्मकार चंद्रप्रकाश द्विवेदी को पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पद्म पुरस्कारों में राजस्थान की पांच हस्तियों को पद्म पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. इनमें से दो पद्म भूषण और तीन पद्मश्री शामिल हैं. गौरतलब है कि दिवंगत भाजपा नेता और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का भारतीय राजनीति में महती योगदान है. चुरू जिले के देवीपुरा गांव के रहने वाले देवेंद्र झाझड़िया जैवेलियन थ्रो में दो बार पैरालिंपिक में पदक जीत चुके हैं.


यह भी पढ़ें: RSMSSB Patwari Result 2021: रिजल्ट जारी होते ही साइट हैंग हुई, ऐसे देखें रिजल्ट


टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल और 2004 के एथेंस पैरालिंपिक में गोल्ड पर कब्जा जमाया था. देवेंद्र ने 62.15 मीटर दूर तक भाला फेंक कर जो रिकॉर्ड बनाया था उसे ही रियो में 63.97 मीटर भाला फेंककर तोड़ दिया. जयपुर की रहने वाली अवनि लेखरा ने पिछले साल टोक्यो पैरालिंपिक में शूटिंग में दो मेडल जीते थे.