Rajasthan Petrol Pump Breaking News: गाड़ी लेकर घर से निकलें तो रहें सावधान,कल से पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल
Rajasthan Petrol Pump Breaking News:राजस्थान में पैट्रोल-डीजल पर वेट कम करने और डीलर मार्जिन बढ़ाने की मांग को लेकर कल से पैट्रोल पम्प बंद रहेंगे.राजस्थान में पैट्रोल पर 31.04% और डीजल पर 19.30% वैट वसूला जा रहा है.
Rajasthan Petrol Pump Breaking News:राजस्थान में पैट्रोल-डीजल पर वेट कम करने और डीलर मार्जिन बढ़ाने की मांग को लेकर कल से पैट्रोल पम्प बंद रहेंगे.प्रदेशभर में करीब 6 हजार से ज्यादा पैट्रोल पंप कल सुबह 6 बजे से 12 मार्च सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे.
पेट्रोल पंपों की हडताल-पहले से ही कर लें व्यवस्था
यदि आप ने अपने वाहन में पैट्रोल-डीजल नहीं भरवाया है तो भरवा ले क्योंकि कल से पैट्रोल पम्प बंद रहेंगे.राजस्थान में पैट्रोल पर 31.04% और डीजल पर 19.30% वैट वसूला जा रहा है.
सुबह 6 बजे से 12 मार्च सुबह 6 बजे तक बंद पेट्रोल पंप बंद
डीलर की मांग है कि अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में वेट किया जाए.क्योंकि पेट्रोल-डीजल पर वैट ज्यादा होने से बिक्री में गिरावट आई है.इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने पैट्रोल पम्प से वाहन चालकों से खास बात की.
राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर पंप संचालक कल से यानी 10 मार्च से “नो सेल, नो परचेज" हड़ताल पर जा रहे हैं.
सभी जिलों में दिखेगा असर
आपको बता दें की प्रदेश मेंअजमेर,भीलवाड़ा,नागौर,टोंक,भरतपुर, धौलपुर,करौली,सवाई माधोपुर,बीकानेर ,चूरू,गंगानगर,हनुमानगढ़.
जयपुर,अलवर,दौसा,झुंझुनू,सीकर,जोधपुर ,जैसलमेर,जालौर,पाली,सिरोही,कोटा आदि जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा.