Jaipur : राजस्थान सरकार ने युवाओं के लिए प्रदेश में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में सेवा देने का सुनहरा अवसर देने जा रही है. यानि अब जल्द ही युवाओं के कांस्टेबल बनने के सपने साकार होगें. राजस्थान वित्त विभाग की ओर से पुलिस हेडक्वार्टर (Police Headquarters) को कांस्टेबल भर्ती (Rajasthan Police recruitment 2021) के संबंध में अधिकारिक अनुमति दे दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में अब जल्द ही 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया (Constable Hiring Process) शुरू की जाएगी. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुमति मिलने के बाद पीएचक्यू (PHQ) भर्ती सेल कांस्टेबल भर्ती के लिए जुट गया है. उम्मीद है कि October 2021 तक राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की प्रकिया शुरू हो जाएगी.


जल्द ही डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी किए जाएगें
सूत्रों की मानें तो राजस्थान पुलिस विभाग में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सितंबर 2021 से शुरू होगी. राजस्थान पुलिस द्वारा इस भर्ती के संबंध में जल्द ही डिटेल्ड नोटिफिकेशन भी जारी किए जाने की संभावना है. अगर आप भी इस भर्ती में अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको सलाह है कि टाइम टू टाइम राजस्थान पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in/ और ZEE Rajasthan News की साइट को विजिट करते रहें. हम लगातार इस भर्ती से जुड़ी सभी अपडेट आपको बताते रहेंगे. 


4438 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 8000 से अधिक पदों पर कांस्टेबल भर्ती होनी है. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राजस्थान पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 4 हजार 438 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं, वर्ष 2022-23 के दौरान राज्य पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 4 हजार खाली पदों पर जयपुर स्थित पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड राजस्थान (Police Recruitment and Promotion Board Rajasthan) भर्ती करेगा.


जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) विभाग में कॉन्स्टेबल के 5 हजार 438 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है. इसके अलावा चालानी गार्ड के 438 अन्य पदों का सृजन किया गया है जिन पर भर्ती के लिए मंजूरी दी जा चुकी है. वहीं, आगामी दिनों में निकाली जाने वाली नई भर्तियों में युवा आवेदन कर सकते हैं.