Rajasthan Police Controversy: कौन है वो थ्री स्टार लेडी, जो किरोड़ी लाल मीणा को ऊंची आवाज में बोली-`पहले ठीक से बात करो`
जयपुर की थानेदार कविता शर्मा और पूर्व मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से तीखी नोकझोंक हो गई, जिसके बाद थ्री स्टार लेडी कविता शर्मा चर्चाओं में आ गई है. मीणा ने कविता शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
Kirodi Lal Meena Alleges Fake Recruitment of Inspector: जयपुर की थानेदार कविता शर्मा और पूर्व मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से तीखी नोकझोंक हो गई, जिसके बाद थ्री स्टार लेडी कविता शर्मा चर्चाओं में आ गई है. मीणा ने कविता शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पढ़ें खबर, वो भी विस्तार से...
जयपुर की थानेदार कविता शर्मा पर पूर्व मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने गंभीर आरोप लगाया है. मीणा का दावा है कि कविता शर्मा ने खेल कोटे का गलत इस्तेमाल किया है और उनके खिलाफ पहले से ही एक मुकदमा दर्ज है. यह आरोप कविता शर्मा के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर सकता है.
जयपुर की थानेदार कविता शर्मा एक बार फिर विवादों में हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उनकी पुलिस भर्ती को लेकर सवाल उठाए गए हैं. मीणा का कहना है कि कविता शर्मा ने खेल कोटे का गलत इस्तेमाल किया और उनकी पुलिस भर्ती फर्जी है. इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि शर्मा के खिलाफ पहले से ही एक मुकदमा दर्ज है और उन्हें दोषी भी पाया गया था. इस मामले में रात को ही मंत्री और एसएचओ की तीखी बहस हो गई.
पूर्व कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया है कि कविता शर्मा ने खेल कोटे का लाभ उठाकर राजस्थान पुलिस में भर्ती हासिल की, जबकि वह कभी भी किसी खेल में नहीं रही और उन्होंने कोई भी पदक नहीं जीता. मीणा ने यह भी बताया कि शर्मा के खिलाफ 2017 में झोटवाड़ा थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसका नंबर 625/2017 है, जो कि उनकी फर्जी भर्ती से जुड़ा हुआ है. मीणा ने सरकार से शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और कहा कि उन्हें इस फर्जीवाड़े के लिए जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
कविता शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विवाद बढ़ गया है. मंगलवार रात कविता शर्मा छात्रों को गिरफ्तार करने के लिए महेश नगर थाने पहुंची थीं, जिस दौरान किरोड़ी लाल मीणा छात्रों के बचाव में उतरे और पुलिस से उनकी तीखी तकरार हुई. इसके बाद बुधवार को मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार से शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की और उनके खिलाफ सबूत इकट्ठा करने का दावा किया.
किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे मंजूर नहीं किया है. इसके बावजूद, मीणा ने अपने विभाग के काम को जारी रखा है. इस मामले ने अब राजनीति और पुलिस विभाग में गंभीर रूप ले लिया है, खासकर तब जब मीणा के समर्थकों ने कविता शर्मा के खिलाफ सबूत जुटाए हैं और निष्पक्ष जांच की मांग की है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!