Viral Photo: हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार हुई राजस्थान की महिला एसआई नैना कंवल की एक फोटो राहुल गांधी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं, इसके लेकर एक कथित भाजपा नेता ने निशाना साधते हुए लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से साथ संपर्क में आने के बाद SI की लाइफ बदल गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो 
वहीं, खुद को  बीजेपी महाराष्ट्र की सोशल मीडिया वॉरियर बताने वाली मीनू ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी और एसआई नैना कंवल के साथ क्लिक करवाई हुई फोटो ट्विटर पर ट्वीट की है. इसके बाद से ही फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है. 


 मीनू ने लिखी ये बात 
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जीवन में सबकुछ ठीक चल रहा था और कुश्ती में राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर मान सम्मान भी मिला. इसके बाद उन्होंने लिखा कि राजस्थान पुलिस में एसआई के पद पर तैनात भी हो गई, लेकिन जीवन में कुछ कमी लगती थी, तो फिर भारत जोड़-तोड़ यात्रा के दौरान राहुल गांधी के संपर्क में आई. तभी से मेरा जीवन पूरी तरह बदल गया. आज मैं अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर की सहायता करने के अपराध में दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हूं.- नैना कंवल. 



क्या था मामला 
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने एक अपहरण के मामले में सुमित नांदल की तलाश के चलते रोहतक में SI नैना कंवल के घर पहुंची और वहां दबिश दी. इसके दौरान सब इंस्पेक्टर नैना कंवल के पास बिना लाइसेंस की दो पिस्तौल बरमाद हुई. इने एसआई नैना कंवल पुलिस को देखते ही घर  खिड़की से नीचे फेंक रही थी. इसी के चलते पुलिस ने दोनों पिस्तौल को जब्त किया और अवैध हथियार रखने के मामले में SI नैना कंवल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. इसके बाद SI नैना कंवल को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल राजस्थान पुलिस के द्वारा SI नैना कंवल को सस्पेंड कर दिया गया है. 


यह भी पढ़ेंः सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही राजस्थान की गोरी नागोरी, मूव्स से हिला दिया स्टेज