Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए तीखा हमला बोला. दिलावर ने कहा कि महाकुंभ को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुर्भाग्यपूर्ण बयान दिया है. कांग्रेस देश के लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का षड्यंत्र रच रही है. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे का यह बयान पूरे देश और दुनियाभर में जिन लोगों की महाकुंभ में आस्था है, उन सभी का अपमान है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दिलावर ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बताया धरती का बोझ
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कहा कि वैसे भी कांग्रेस के यह वही लोग है, जिन्होंने कहा था कि भगवान राम का ही अस्तित्व नहीं है. उन्होंने कहा कि यह लोग न भगवान राम को मानते हैं, न नदियों को मानते हैं, न पेड़-पौधों को मानते हैं. यह महाकुंभ जैसे पवित्र स्थल का महत्व नहीं समझते है. दिलावर ने कहा कि मुझे लगता है ऐसे लोग इस धरती पर ही बोझ है.



कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का विवादित बयान
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि बीजेपी नेताओं के कुंभ में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी. उनका यह बयान राजनीतिक चर्चा का केंद्र बन गया है और इस पर विवाद भी गहराता जा रहा है. खड़गे के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा रही. खासतौर पर यह बताते हुए कि अब तक कोई बड़ा कांग्रेस नेता संगम स्नान के लिए प्रयागराज नहीं गया है. दोनों दलों के बीच इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है.



रिपोर्टर- दिनेश तिवारी


ये भी पढ़ें- सड़क, पानी, बिजली नहीं... पालिका उपाध्यक्ष ने पूरे शहर में बटवा दी 'भांग', वजह जान.. 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!