Rajasthan Politics: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार से चार दिवसीय पूर्वी राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. शेखावत आज सुबह जोधपुर से रवाना हुए और ब्यावर अजमेर जयपुर होते हुए पूर्वी राजस्थान का दौरा करेंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पूर्वी राजस्थान के प्रमुख मुद्दे की आरसीबी को लेकर भी कार्यकर्ताओं के बीच समाधान की बात रखेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय प्रवास योजना के तहत केंद्रीय जलशक्ति मंत्री का यह दौरा रखा गया है. इसके तहत केंद्रीय मंत्रियों को विभिन्न जिलों में दो लेकर कार्यकर्ताओं प्रबुद्ध जनों के साथ मीडिया से बात करने का टास्क दिया गया है. इसके तहत केंद्रीय मंत्री शेखावत आज दोपहर में दौसा में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. शाम को अलवर में पत्रकारों से वार्ता करेंगे और प्रमुख कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. अलवर में सायं प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेंगे.


बुधवार को सुबह भरतपुर में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे और तत्पश्चात पत्रकारों से रूबरू होंगे. शाम को धौलपुर में पत्रकारों से रूबरू होंगे और तत्पश्चात प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे. उसके बाद सायं में प्रबुद्ध सम्मेलन में सम्मिलित होंगे.



गुरुवार को सुबह करौली में पहले प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे और उसके बाद पत्रकारों से रूबरू होंगे. दोपहर में गंगापुर सिटी में पत्रकारों से मिलेंगे और शाम को सवाई माधोपुर में भी पत्रकारों से बातचीत करेंगे. तत्पश्चात प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे. सवाई माधोपुर में शाम को प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेंगे.


शुक्रवार को सुबह टोंक में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे और उसके तत्पश्चात पत्रकारों से वार्ता करेंगे. शाम को बगरू में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे.


ईआरसीपी मुद्दे पर समाधान बताएंगे


गौरतलब है कि पूर्वी राजस्थान में ERCP प्रमुख मुद्दा है.शेखावत इस मुद्दे को शांत करने के लिए कार्यकर्ताओं को समाधान बता सकते हैं उसमें केंद्रीय योजना के तहत नदियों को जोड़ने की बात प्रमुख रूप से शामिल है. 


ये भी पढ़ें-


कपूर के गोली ऐसे करेगी जुकाम और सर्दी में मदद, जड़ से मिटेगा


क्या सिगरेट पीने से आती है नपुंसकता, जानिए सटीक जवाब