हीटर को आग का गोला बना देगी ये गलतियां, जान लें कितने घंटे करना चाहिए इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow12577818

हीटर को आग का गोला बना देगी ये गलतियां, जान लें कितने घंटे करना चाहिए इस्तेमाल

Room Heater Tips: अगर हीटर का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो इससे दुर्घटना भी हो सकती है. साथ ही आपको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती है. आइए आपको बताते हैं कि हीटर चलाते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

हीटर को आग का गोला बना देगी ये गलतियां, जान लें कितने घंटे करना चाहिए इस्तेमाल

How Many Hours Use Room Heater: सर्दी के मौसम में रूम हीटर का इस्तेमाल आम बात है. ज्यादातर लोग कड़ाके की ठंड में सर्दी से बचने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं. हीटर थोड़ी ही देर में पूरे कमरे को गर्म कर देता है, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिलती है. यह काफी फायदेमंद उपकरण है लेकिन, इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना भी बहुत जरूरी है. अगर हीटर का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो इससे दुर्घटना भी हो सकती है. साथ ही आपको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती है. आइए आपको बताते हैं कि हीटर चलाते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

कितने घंटे करना चाहिए इस्तेमाल?
कई बार लोग हीटर को लगातार कई घंटों तक चलाते हैं. लोग रात में भी हीटर को ऑन करके सो जाते हैं. ऐसा बिल्कुल न करें. हीटर को लगातार कई घंटों तक चलाने से आपको नुकसान हो सकता है. ठंड से राहत पाने के लिए हीटर का इस्तेमाल तो जरूरी है लेकिन, ध्यान रखें कि इसको लगातार तीन से चार से ज्यादा न चलाएं. तीन-चार से ज्यादा हीटर चलाने से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. इससे आंखों में ड्राईनेस और इरिटेशन की समस्या हो सकती है. साथ ही अस्थमा के मरोजों को भी दिक्कत हो सकती है. 

रूम हीटर चलाते समय ये काम कभी न करें 
रूम हीटर चलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि कमरे को पूरी तरह बंद न करें. इससे कमरे में घुटन हो सकती है. कमरे में ताजी हवा आने के लिए वेंटिलेशन बहुत जरूरी है. साथ ही हीटर को किसी कपड़े से न ढ़कें. क्योंकि इससे हीटर ओवरहीट हो सकता. साथ ही हीटर को सोफा या किसी अन्य वस्तु के सामने न रखें, ताकि उसकी हवा बाधित न हो.

यह भी पढ़ें - नया फीचर लाने की तैयारी में Instagram, अब यूजर्स आसानी से देख पाएंगे स्टोरी हाइलाइट्स

हीटर को ऐसी जगह रखें जहां से उसकी हवा पूरे कमरे में जाए. इससे कमरा जल्दी गर्म होगा. इसके अलावा रूम हीटर को कभी भी रात में चलाकर न सोएं. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. रूम हीटर को हमेशा सोने से पहले बंद कर दें. 

यह भी पढ़ें - 2025 में आने वाले रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास में मिल सकती है डिस्प्ले, यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

Trending news