`पहले पुरानी घोषणाओं को पूरा करें उसके बाद ही सरकार नये ऐलान करे`, टीकाराम जूली ने CM भजनलाल पर साधा निशाना
Rajasthan Politics: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने CM भजनलाल शर्मा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले पुरानी घोषणाओं को पूरा करें उसके बाद ही सरकार नये ऐलान करे.
Rajasthan Politics: CM भजनलाल शर्मा ने सभी ग्राम पंचायतों पर अटल ज्ञान केन्द्र खोलने के साथ ही अटल प्रेरकों की भर्ती की बात भी कही है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार के इस ऐलान पर सवाल उठाए है.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा,''50 हजार प्रेरक तो पिछली कांग्रेस सरकार ही भर्ती कर रही थी, मौजूदा सरकार ने उसको कैंसल किया. उसकी जगह अब ये 12 हजार लेकर आए हैं. जो एक चौथाई से भी कम ठहरती है. इसके साथ ही 5 हजार राजीव गांधी युवा मित्र भी इन्होंने हटा दिए.''
जूली ने कहा कि ये युवा मित्र भी सरकार की स्कीम्स को को जनता तक पहुंचाने का काम करते थे. अभी सरकार यह भी साफ करे कि इन भर्तियों में वही लोग लगेंगे या दूसरे लोग लेंगे.
जूली ने कहा कि सरकार ने विधानसभा में कहा था कि पहले साल में 1 लाख भर्तियां करेंगे. इस पर भी बताएं. जूली ने सरकार पर भ्रमित करने के आरोप लगाते हुए कहा कि पहले 1 लाख भर्तियां करो और पुरानी घोषणाओं को पूरा करें उसके बाद ही सरकार नये ऐलान करे.
जूली ने कहा कि सरकार ने ऐलान तो कर दिया है लेकिन योजनाओं को भी देखना होगा. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी युवा मित्र भी अच्छा काम कर रहे थे फिर उन्हें क्यों हटाया गया? जूली ने कहा कि अगर उसी काम के लिए भर्तियां हो रही है तो पहले भर्ती राजीव गांधी युवा मित्र भी अच्छा काम कर ही रहे थे.
बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी दिवस पर सुशासन दिवस के आयोजन में बड़ा ऐलान करते हुए राजस्थान की सभी ग्राम पंचायतों पर अटल ज्ञान केन्द्र शुरू करने की बात कही है.
CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि इन केन्द्रों के जरिये युवा पीढ़ी को पढा़ई की सुविधा भी मिल सकेगी तो करियर काउन्सलिंग भी होगी. इसके साथ ही CM भजनलाल ने कहा कि इन केन्द्रों के लिए स्थानीय टीम को चुनकर उन्हें अटल प्रेरक के रूप में जिम्मेदारी भी दी जाएगी.