Rajasthan News: संविधान को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच बीजेपी नेता कार्यकर्ता अब देश प्रदेश में जनता के बीच संविधान की प्रति लेकर पहुंचेंगे. बीजेपी 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान शुरू कर रही है. राजस्थान में प्रदेश, जिला से लेकर मंडल स्तर तक समितियां गठित की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अभियान को लेकर कहा कि संविधान के प्रति हमें सम्मान और गौरव है. दुनिया में सभी देशों का अपना अपना संविधान है. हमारे संविधान निर्माताओं आम नागरिक को ध्यान में रखकर ही संविधान बनाया. आम आदमी के जीवन में किस प्रकार की सुविधाएं चाहिए, उसके कर्तव्य और अधिकार क्या है. इनके प्रति आम नागरिक को जागृत करना चाहते हैं कि संविधान को लेकर वो जानकारी प्राप्त कर लें.



राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष हमारे खिलाफ संविधान को लेकर भ्रम पैदा करते हैं कि हम सम्मान नहीं करते हैं. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी पहली बार संसद पहुंचे, तो सीढ़ियों को प्रणाम किया. अंदर संविधान को माथे से लगाया, तो इससे बड़ा संविधान के सम्मान का दूसरा उदाहरण क्या हो सकता है. अभियान के दौरान नीचे स्तर तक लोगों के बीच संविधान की प्रतियां भेजेंगे. लोगों को बताया जाएगा कि संविधान में क्या क्या विशेषताएं, ताकि लोग संविधान की रक्षा के लिए कृतसंकल्प होंगे. इसके बाद कोई भी संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं पाएंगे.



बीजेपी अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि 25 जून की रात को संविधान की हत्या कांग्रेस ने की थी, लेकिन जानकारी होगी तो ऐसा दोबारा कोई नहीं कर सकता है. राजस्थान में प्रदेश और जिला स्तर समिति गठित की जा चुकी है. अब मंडल स्तर समिति बनाई जाएगी. कार्यकर्ताओं को भी संविधान की विशेषताओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि वो आम नागरिक को जागृत करेंगे. इस दौरान बुकलेट भी वितरित की जाएगी.



ये भी पढ़ें- बीजेपी का बड़ा दाव ! निकाय उप चुनाव में 7 में से 2 सीट पर उतारे मुस्लिम प्रत्याशी


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!