Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव के राजस्थान में दोनों चरण समाप्त होने के बाद अब पक्ष-विपक्ष के नेता जीत के दावे कर रहे हैं. 4 जून को चुनाव के परिणाम आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी. वहीं राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा हॉट सीट पर चुनाव हो गया है. इस बीच राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी  कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के चुनावी कार्यक्रम के लिए बुक की गई गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं.



पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने अपने X अकाउंट पर चेतन मेघवाल की पोस्ट शेयर की. साथ ही उन्होंने लिखा,''सोशल मीडिया पर चल रही ख़बरें सही हैं तो राजस्थान लोकसभा चुनाव कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन श्री अशोक गहलोत को तुरंत प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए...कृपया संज्ञान लें.''



इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर  लोकेश शर्मा साल 2020 के कॉल रिकॉर्ड मामले में गंभीर आरोप लगा चुके हैं. हालांकि बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा किसोशल मीडिया पर जो चल रहा है, वह बिल्कुल गलत और अफवाह है.


मामले में कैलाश चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा," कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता जिस निर्दलीय प्रत्याशी को भाजपा की ‘बी टीम’ बता रहे थे, वो उन्हीं की पार्टी कांग्रेस के नेता श्री अशोक गहलोत की ‘ए टीम’ निकले.'' 



हालांकि ये खबर सोशल मीडिया पर आधारित वायरल पोस्ट के आधार पर है. इसलिए ZEE राजस्थान की टीम खबर की पुष्टि नहीं करती है.