Rajasthan Pragpura rape case : राजस्थान के प्रागपुर में युवती के दुष्कर्म मामले में पीड़िता से मिलने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पहुंचे. गहलोत ने जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती रेप पीड़िता के स्वास्थ्य और हालत की जानकारी ली. साथ ही इनके परिजनों से मुलाकात कर घटना के बारे में बात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  इस मुलाकात के बाद बयान भी दिया. अपने बयान में कहा कि हमारे यहां स्थिति अच्छी थी, लेकिन राजस्थान को टार्गेट बनाकर बदनाम किया, यह गलत था.


घायल पीड़िता के हाल जानने के बाद पूर्व सीएम गहलोत ने राजस्थान के भजनलाल शर्मा की सरकार को लिया आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम पर आरोप लगे, हमने बर्दाश्त कर लिया, लेकिन नई सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए थी कि जो सरकार हमारी सरकार पर आरोप लगाए वैसी घटनाओं का दोहराव नई सरकार में ना हो.


चेतावनी के बाद भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं. मैनें आईजी को सही तरीके से जांच कराने के लिए कहा है. जिन लोगों ने लापरवाही बरती है उन पर कार्रवाई हो. लापरवाही बरतने वालों को सजा हो.


ये भी पढ़ें- Pragpura Rape Case: रेप कांड ने लिया सियासी रंग, न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना


अगर युवती को दिल्ली या मुम्बई इलाज के लिए ले जाना पड़े तो सरकार को वह भी करना चाहिए. डॉक्टर्स क्या कहते हैं, उस पर ही यह निर्भर करता है.


बता दें कि राजस्थान के प्रागपुर युवती के साथ दुष्कर्म मामले में हाल जानने के लिए आज कांग्रेस की टीम एसएमएस अस्पताल पहुंची थी. इसमें पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी शामिल थे. गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि यह नई सरकार की लापरवाही है. इस घटना की त्वरित जांच कर सरकार को न्याय सुनिश्चित कराना चाहिए.