Rajasthan Weather Forecast: झमाझम बारिश से मिली राहत, कई जिलों में जारी की गई चेतावनी
Rajasthan Weather Update, 4 July 2022: प्रदेश में मानसून को दस्तक दिए करीब 5 दिनों का समय बीत चुका है. साथ ही कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश लोगों को राहत भी देती हुई नजर आ रही है, लेकिन ये बारिश की राहत कुछ ही जिलों में अपनी मेहरबानी दिखा रही है.
Jaipur: प्रदेश में मानसून को दस्तक दिए करीब 5 दिनों का समय बीत चुका है. साथ ही कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश लोगों को राहत भी देती हुई नजर आ रही है, लेकिन ये बारिश की राहत कुछ ही जिलों में अपनी मेहरबानी दिखा रही है.
बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा चित्तौड़गढ़ में 50 एमएम बारिश दर्ज की गई तो वहीं भीलवाड़ा में भी इस दौरान 31 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही दर्जनभर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर भी देखने को मिला.
दर्जनभर जिलों में मानसून की बारिश लोगों को दे रही राहत
बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा चित्तौड़गढ़ में 50 एमएम बारिश दर्ज
भीलवाड़ा 31 एमएम, डबोक 22.8 एमएम, चूरू 11.8 एमएम
डूंगरपुर 17 एमएम, बीकानेर 17.2 एमएम, सिरोही 13 एमएम
जयपुर 9 एमएम, सीकर 9 एमएम बारिश की गई दर्ज तो वहीं दर्जनभर जिलों में हल्की बारिश ने भी लोगों को भिगोया
हालांकि प्रदेश में मानसून की बारिश लोगों को भिगो रही है, लेकिन इसके साथ ही कुछ जिलों में अभी भी गर्मी और उमस लोगों को सताती हुई नजर आ रही है. बीती रात प्रदेश में रात का तापमान मिला जुला दर्ज किया गया तो वहीं बीते 24 घंटों में भी दिन का तापमान अधिकतर जिलों में 34 डिग्री के पार दर्ज किया गया.
मानसून की मेहबानी, लेकिन गर्मी और उमस का सितम जारी
दर्जनभर जिलों में दिन का तापमान 34 डिग्री के पार दर्ज
38.2 डिग्री के साथ जैसलमेर में बीते 24 घंटों में सबसे गर्म दिन दर्ज
तो 28.3 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर, जैसलमेर में सबसे गर्म रात दर्ज
यह भी पढ़ें-Gold-Silver Price: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना कीमतों में उछाल, चांदी स्थिर
प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान 24 डिग्री के पार दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस समय मानसून तंत्र पूरी तरह से सक्रिय हो रहा है. इसके साथ ही जैसलमेर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, करौली, दौसा, अलवर, झुंझनूं, सीकर, नागौर, भरतपुर, धौलपुर, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, बारां, झालावाड़ सहित आसपास के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी जताई गई है. साथ ही अजमेर और भीलवाड़ा में कहीं कहीं तेज बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.