Rajendra Singh Rathore  harsh on CM ashok Gehlot: संजीवनी क्रेडिट सोसाइटी (Sanjivani Cooperative Society scam) के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को अभियुक्त कहने और एसओजी के गिरफ्तारी के डर से जेड प्लस सिक्योरिटी लेने के मामले में मुख्यमंत्री गहलोत ( CM ashok Gehlot) के बयान की भारतीय जनता पार्टी ने निंदा की है.उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Singh Rathore) ने मुख्यमंत्री के इस तरह केंद्रीय मंत्री के खिलाफ बयान देने को षड्यंत्र का ताना-बाना करार  दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Singh Rathore)  ने कहा कि मुख्यमंत्री का राज्य के गृह मंत्री के रूप में यह बयान निंदनीय है. किस आधार पर उन्होंने इस बात को कह दिया.आज गृहमंत्री कहता है तो उससे पुलिस प्रभावित होती है.राठौड़ ने आरोप लगाया कि यह सब एक षड्यंत्र का ताना-बाना है. जिन मामलों में न्यायिक हस्तक्षेप हो चुका है. न्यायालय  भी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह (Gajendra Singh Shekhawat) को क्लीन चिट दे चुका हैं तो फिर किस आधार पर मुख्यमंत्री गहलोत यह सब कह रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री को शब्दों का इस्तेमाल सोच समझ करना चाहिए. सूबे की सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठे हुए व्यक्ति का राजनीति में आचरण और व्यवहार परंपरा भी है उसे निभाना चाहिए.


क्या था मामला 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर प्रवास के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat)  को लेकर बयान दिया था.संजीवनी क्रेडिट सोसाइटी (Sanjivani Cooperative Society scam) पीड़ित मुख्यमंत्री से मिलने आए थे और उन्होंने गुहार लगाई थी कि उनका पैसा उन्हें मिल जाए.उसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस मामले में अभियुक्त है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिनके पास कोऑपरेटिव विभाग भी है उनसे बात करके इस मसले को हल करना चाहिए.पीड़ितों को ब्याज न सही मूल रकम ही लौटा दी जाए.


गहलोत ने यह भी कहा था कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat)  इस मामले में अभियुक्त हैं. ऐसे में उन्होंने एसओजी से बचने के लिए जेड प्लस सुरक्षा ली है.मंत्री को यदि कोई खतरा था तो वह हमें बताते हम उन्हें राज्य में दूसरे बीजेपी नेताओं की तरह सुरक्षा उपलब्ध करवाते. केंद्र सरकार से जेड प्लस सुरक्षा लेने का मतलब एसओजी से बचना प्रतीत हो रहा है.