क्रिसमस और नए साल पर जमकर घूमे राजस्थान, रेलवे चलाने जा रहा ये नई ट्रेन
Jaipur News : क्रिसमस और नए साल के स्वागत को सेलिब्रेट के लिए लोग राजस्थान आना पंसद कर रहे. ऐसे में रेल यात्रा में यात्री भार बढने से रेलवे प्रशासन के लिए मशक्कत बढ़ जाती है.
Jaipur News : क्रिसमस और नए साल के स्वागत को सेलिब्रेट के लिए लोग राजस्थान आना पंसद कर रहे. ऐसे में रेल यात्रा में यात्री भार बढने से रेलवे प्रशासन के लिए मशक्कत बढ़ जाती है. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन में यात्रा के लिए यात्रियों को कोई समस्या नहीं हो उसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 5 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. ताकि ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को समस्या नहीं हो.
वर्ष 2022 के अलविदा और वर्ष 2023 के स्वागत और क्रिसमस मनाने के लिए लोगों का आवागमन बढ रहा है. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों आसानी से ट्रेन में सीट मिल जाए उसके लिए रेलवे ने 5 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. रेलसेवाओं के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगे.
1. गाडी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 26.03.23 (13 ट्रिप) तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 27.03.23 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है.
2. गाडी संख्या 09723/09724, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जयपुर से दिनांक 29.03.23 (13 ट्रिप) तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 30.03.23 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है.
3. गाडी संख्या 09739/09740, ढेहर का बालाजी-साईनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में ढेहर का बालाजी से दिनांक 31.03.23 (13 ट्रिप) तक एवं साईनगर शिर्डी से दिनांक 02.04.23 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है.
4. गाडी संख्या 09705/09706, जयपुर-सादुलपुर-जयुपर स्पेशल (सप्ताह में 05 दिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में जयपुर से दिनांक 31.03.23 (64 ट्रिप) तक एवं सादुलपुर से दिनांक 01.04.23 (64 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है.
5. गाडी संख्या 04801/04802, सीकर-जयपुर-सीकर स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में सीकर से दिनांक 31.03.23 (90 ट्रिप) तक एवं जयपुर से दिनांक 31.03.23 (90 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है.
ये भी पढ़े..
जहाजपुर में बड़ा सड़क हादसा, वैन और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर से तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल
पानी के बिलों में भारी गड़बड़ी, 4 महीने बाद बिल चार गुना बढ़कर आया