Rajasthan Roadways Bus : प्रदेश में एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्थान रोडवेज से जुड़ी बसें दौड़ती नजर आएंगी. राजस्थान ग्रामीण बस सेवा की शुरुआत होने जा रही है. रोडवेज प्रशासन 15 जुलाई के बाद इस सेवा को शुरू कर सकता है. इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने 4 जिलों में निजी बस सेवा कंपनियों का चयन भी कर लिया है. देखिए, जी मीडिया की यह खास रिपोर्ट-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ष 2012-13 में शुरू की गई राजस्थान ग्रामीण बस सेवा एक समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी प्रचलित रही थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने दूसरे कार्यकाल में इस बस सेवा की शुरुआत की थी. उस समय प्रदेशभर में करीब 750 बसों का संचालन हो रहा था. अकेले जयपुर जिले में 57 बसें संचालित की जा रही थीं. लेकिन सरकार बदलने के बाद कई कारणों के चलते यह बस सेवा सुचारू न रह सकी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में इसे फिर से शुरू करने की बात कही थी. इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने 2 संभाग में टेंडर कर निजी बस सेवा कंपनियों के साथ करार किया है.


शुरुआत में पहले चरण में 4 जिलों में बस संचालन के साथ शुरुआत होगी. जयपुर संभाल के जयपुर, अलवर और दौसा जिलों में ग्रामीण बस सेवा संचालित होगी. जबकि जोधपुर संभाग के सिरोही जिले के साथ बस सेवा की शुरुआत की जाएगी. रोडवेज प्रशासन ने बस संचालन के लिए रेलवे के उपक्रम राइट्स के साथ करार किया था. राइट्स की सलाह के आधार पर शुरुआत में 2 संभाग के इन 4 जिलों से बस सेवा संचालन की शुरुआत की जाएगी. हालांकि ग्रामीण बस सेवा में बसें चलाने के लिए रोडवेज प्रशासन को 3 बार टेंडर करना पड़ा है और कम कंपनियों ने रुचि दिखाई है.  


कैसे चलेगी राजस्थान ग्रामीण परिवहन बस सेवा ?


- जयपुर और जोधपुर संभाग के 11 जिलों के लिए निकाला गया था टेंडर


- जयपुर, अलवर, दौसा और सिरोही में बस संचालन के लिए निजी कंपनियां तैयार हुई


- ग्राम पंचायतों को जोड़ते हुए जिला मुख्यालयों तक के लिए ये बसें चलेंगी


- बसों से होने वाली आय निजी बस संचालक के पास ही रहेगी


- बस संचालक को घाटा होने पर रोडवेज प्रशासन VGF का भुगतान करेगा


- VGF यानी वायबिलिटी गैप फंड के लिए किराया राशि निर्धारित की गई 


- 17 रुपए प्रति किमी से लेकर 21 रुपए प्रति किमी तक का VGF भुगतान होगा


- 35 सीटर मिडी बस होगी संचालित, अभी 4 जिलों के लिए करार हुआ


- संभवतया 15 जुलाई बाद इन जिलों में बसों का संचालन शुरू हो सकेगा


ग्रामीण बस सेवा की बजट घोषणा हालांकि पूरे राजस्थान के लिए की गई है, लेकिन शुरुआत में इसे 2 संभाग के साथ ही शुरू किया जा रहा है. रोडवेज प्रशासन से जुड़े सूत्रों के अनुसार बजट घोषणा में 6 हजार ग्राम पंचायतों को जोड़ने की बात की गई थी. लेकिन निजी बस सेवा संचालकों के कम रुचि दिखाने से केवल 4 जिलों के साथ ही शुरुआत की जा रही है. जयपुर और जोधपुर संभाग के 11 जिलों में बस संचालन के लिए रूट तय किए जा चुके हैं. यहां बस संचालन की रूपरेखा तो बनाई गई है, लेकिन निजी बस संचालकों के टेंडर में पार्टिसिपेट नहीं करने से अन्य जिलों के लिए बस संचालकों के साथ करार नहीं किया जा सका है.  


ग्रामीण बस सेवा की शुरुआत इसी माह से होगी और संभवतया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों से फिर एक बार इसकी शुरुआत होगी. राजस्थान रोडवेज प्रबंधन ने बस सेवा को लोकप्रिय बनाने और निजी बस संचालकों को जोड़ने के लिए कवायद तेज कर दी है. उम्मीद है कि एक बार फिर इस बस सेवा से गांव-ढाणियों को जिला मुख्यालयों से जोड़ा जा सकेगा और प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा.


रिपोर्ट-काशीराम चौधरी


यह भी पढ़ेंः 


 राजस्थान में कांग्रेस की लहर, सरकार के खिलाफ प्रदेश में एंटी इनकम्बेंसी नहीं


दिलफेंक आशिक कहे जाते थे रणवीर सिंह, दीपिका से पहले 4 हसीनाओं संग जुड़ा नाम