ACB Action in Jaipur: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुए संगीता मीणा उपनिरीक्षक पुलिस थाना जमवारामगढ़, जयपुर ग्रामीण जयपुर को परिवादी से 5 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरुद्ध दर्ज प्रकरण में मदद करने की एवज में संगीता मीणा उपनिरीक्षक पुलिस थाना जमवारामगढ़, जयपुर ग्रामीण, जयपुर द्वारा परिवादी से 5 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस शिकायत पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकांत के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहद खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया,जिसके बाद बुधवार को पुलिस निरीक्षक मानवेन्द्र शर्मा और टीम जयपुर ग्रामीण द्वारा ट्रेप की कार्रवाई करते हुये संगीता मीणा को परिवादी से 5 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ें- ABVP 68th National Convention: एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर जयपुर की धरा तैयार, आज प्रदर्शनी तो कल होगा उद्घाटन