Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज पर्यटन भवन में अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली, जिसमें पर्यटन विभाग से जुड़े विभिन्न विषयों पर समीक्षा की गई. इस बैठक में राइजिंग राजस्थान के तहत पर्यटन के क्षेत्र में एमओयू को धरातल पर उतारने पर जोर दिया गया, साथ ही राजस्थान को एक ब्रांड के रूप में विकसित करने और प्रचारित करने पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा, 25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी (आईफ़ा) पुरस्कार समारोह के संबंध में भी चर्चा की गई. उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को केंद्र की पर्यटन विकास की योजनाओं को राज्य में बेहतर ढंग से लागू करने के निर्देश भी दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में आज पर्यटन भवन में पर्यटन विभाग से जुड़े विभिन्न विषयों पर समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में शासन सचिव पर्यटन विभाग रवि जैन, पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह,अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा समेत पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे., उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के तहत पर्यटन के क्षेत्र में हुए एमओयू को सौ फीसदी धरातल पर उतारने के दिशा निर्देश दिए. पर्यटन शासन सचिव रवि जैन हर सप्ताह समीक्षा करेंगे और उपमुख्यमंत्री हर महीने समीक्षा करेंगी.


राजस्थान को एक ब्रांड के रूप में विकसित करना—
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा राजस्थान को एक समग्र ब्रांड के रूप में प्रचारित-प्रसारित किया जाए. क्योंकि राजस्थान राज्य को एक ब्रांड के रूप में विकसित करना है. इसी प्रकार जयपुर और राज्य के अन्य जिलों को पर्यटन ब्रांड बनाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए. उन्होंने एआर वीआर, फिल्म के लिए निर्देश दिए कि ये फिल्म राजस्थान के लिए आकर्षण और कौतुहल जगाने वाली होनी चाहिए.


फिल्म ऐसी हो स्मारकों को देखने के लिए जिज्ञासा, कौतुहल जगाए ताकि पर्यटक उस पर्यटन स्मारकों को देखने के लिए लालयित होकर वहां तक पहुंचे. फिल्म निर्माण में बेहतर, सर्वश्रेष्ठ कार्यों का चुनाव होना चाहिए. इसी प्रकार ऐप भी ऐसा विकसित हो जो स्मारकों को देखने के लिए वहां तक पहुंचने के लिए प्रेरित करे.,बैठक में सोशल मीडिया पर राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया इन्फेलुन्सर मीट कराने पर चर्चा की गई.
 
आईफा अवॉर्ड और बजट घोषणाओं पर चर्चा की—
उपमुख्यमंत्री ने 7-9 मार्च 2025 को जयपुर में आयोजित होने वाले 25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी (आईफ़ा) पुरस्कार समारोह के आयोजन, पर्यटन विभाग की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, नई पर्यटन नीति समेत अन्य पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने महाराणा प्रताप पेनोरमा विकास करने.


मोनूमेंट्स साइटस पर लाइट एन्ड साउंड शो करवाने, मोनूमेंट्स अडॉप्ट करने जैसे विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. दिया कुमारी ने राजस्थान राज्य के संग्रहालयों के विकास लिए केंद्रीय योजनाओं में मिल रहें आर्थिक सहयोग प्राप्त करने सहित केंद्र की पर्यटन विकास की योजनाओं का राज्य में बेहतर क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए. 


उपमुख्यमंत्री ने जयपुर परकोटा में लाइटिंग, सफाई व्यवस्थित किये जाने, चारदिवारी क्षेत्र में पार्किंग की समस्या के निस्तारण पर भी चर्चा कर निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि साइनेज सुंदर और सूचनाओं से सुसज्जित हो. बैठक में जयपुर और राज्य के अन्य जिलों में राजस्थान दिवस के आयोजन हेतु भी चर्चा की गई.


ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Leak: हाईवे अग्निकांड में मामा-भांजे की की दर्दनाक दास्तां, आंखों-देखी सुन कांप जाएगा कलेजा... 
 


ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Tank Fire: तीन पेट्रोल पंप और स्कूल के पास 18 टन एलपीजी गैसे से हुआ था चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट, टल गया और भी बड़ा हादसा...
 


ये भी पढ़ें-Jaipur Petrol Pump Blast: जयपुर में पेट्रोल पंप पर कैसे हुआ भयंकर ब्लास्ट, जिसमें जिंदा जले कई लोग, 35 लोग जूझ रहे मौत से जंग. पढ़ें सब कुछ...


 



ये भी पढ़ें-Ajmer Petrol Pump Fire: अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप में भीषण आग, दर्जनों वाहन जले, कई लोग झुलसे



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!