Jaipur News: राजस्थान में आगामी दिवाली समृद्धि वाली होने वाली है, क्योंकि राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन कल होगा. इस समिट में 205 एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे, जिससे 45 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आएगा और 2 लाख 6 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस समिट में शामिल होंगे. जयपुर, जयपुर ग्रामीण और दूदू जिलों के लिए ये एमओयू होंगे साइन. जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने यह जानकारी दी.

 

जयपुर के लिए ये दिवाली समृद्धि लाई है. शहर में न केवल करोड़ों का निवेश आएगा, बल्कि हजारों नौकरियों भी मिलेंगी. शहर में 205 प्रोजेक्ट्स से कुछ सालों में 45 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश आएगा. कल  होने वाली इनवेस्टमेंट मीट में कलेक्टर गौरव अग्रवाल विभिन्न प्रोजेक्ट्स के इनवेस्टर्स के साथ एमओयू साइन करेंगे.

 

राजस्थान को देश का अग्रणी स्टेट बनाने और रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी के लिए 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है. इससे पहले कल सुबह 11 बजे राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट होगी. राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में सुबह 11 बजे होने वाली समिट में निवेश प्रस्तावों पर एमओयू किए जाएंगे.

जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि

 

जयपुर, जयपुर ग्रामीण और दूदू जिलों की जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में किया जाएगा. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 45 हजार करोड़ के 205 निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर होंगे. जिससे 2 लाख 6 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे. 

 

जिला कलक्टर ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के तहत जयपुर, जयपुर ग्रामीण और दूदू जिले में जेम्स एंड ज्वैलरी, मेडिकल, स्पोर्ट्स, गारमेंट, वेयरहाउस, ई-वेस्ट, केबल, रीयल एस्टेट, ऑयल रिफायनरी, टेक्सटाइल सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों के निवेशकों ने नए उद्योगों की स्थापना और औद्योगिक विस्तार में अपनी रुचि दिखाई है. जिले में मुख्य रूप से जैम्स बूर्स ने 11 हजार करोड़, गो अभ्यारण के लिए 3 हजार करोड़, ऑयल रिफाइनरी के लिए 1 हजार 500 करोड़, एवीए इडिबल ऑयल द्वारा 1 हजार 200 करोड़, क्रेडाई ने 1 हजार करोड़, मंगलम समूह ने औद्योगिक पार्क के लिए एक हजार करोड़ के एमओयू पर सहमति जाहिर की है.

 


 

जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश किये. इस दौरान उहोंने बताया कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिले अपनी अहम भागीदारी निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन, अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने और ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित के लिए उद्यमियों, निवेशकों और 34 औद्योगिक संगठनों के साथ बैठक निवेश के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने का हर संभव प्रयास किया गया है.

 


 

राइजिंग राजस्थान के तहत जयपुर, जयपुर ग्रामीण और दूदू जिले में निवेश प्रोत्साहन, औद्योगिक विकास एवं रोजगार सृजन के लिए जिला प्रशासन लगातार निवेशकों, उद्यमियों एवं औद्योगिक समूहों से लगातार संपर्क किया है. विगत एक माह में जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने ना केवल निवेशकों, उद्यमियों एवं औद्योगिक समूहों के साथ बैठकों का आयोजन किया. बल्कि अप्रवासी राजस्थानी, स्थापित उद्योग जो अपने उद्यम विस्तार के इच्छुक हैं, उनसे भी संपर्क कर निवेश करारों पर सहमति बनाई गई है. 

 

कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि निवेश के लिए भूमि के लिए सभी उपखण्ड अधिकारियों को उपलब्ध भूमि की जानकारी देने के लिए पाबंद किया जा चुका है. साथ ही जिले में अधिक से अधिक निवेश प्रस्ताव और एमओयू सुनिश्चित करवाने के लिए महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, यूनिट हेड रीको के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों भी जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

 

बहरहाल, जिले में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए जिला प्रशासन को जेम्स एंड ज्वैलरी एसोसिएशन, एजीईएस, वुडन हेंडिक्राफ्ट एसोसिएशन, राजस्थान चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स, फोर्टी, क्रेडाई, लघु उद्योग भारती, सिडबी, विश्वकर्मा, कालाडेरा, बगरू, दूदू, बाइस गोदाम, झोटवाड़ा, सीतापुरा, मानसरोवर, मालवीय नगर, सांगानेर, सरना डूंगर सहित अन्य प्रमुख निवेशकों और औद्योगिक संगठनों का सहयोग एवं समर्थन भी मिला है. 

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी.राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!