Rajasthan News: राजस्थान में आयोजित 5 दिवसीय सांभर महोत्सव—2025 का आज समापन हुआ. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के प्रयासों और दिशा निर्देशन में सांभर को पर्यटन का नया डेस्टिनेशन बनाया. सांभर महोत्सव 2025 में इस बार करीब 2 लाख से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक शामिल होकर महोत्सव का लुफ्त उठाया. राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का यह उत्सव 24 जनवरी से आज तक चला. महोत्सव में धार्मिक, सांस्कृतिक और रोमांचकारी पर्यटन के अनुभव हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांभर महोत्सव देश—दुनिया में आकर्षण बना
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का कहना है कि सांभर महोत्सव राजस्थान की कला, संस्कृति और प्राकृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर लाने का एक प्रयास है. इस मनमोहक लोक उत्सव ने सांभर को पर्यटन के क्षेत्र के एक नये सितारे के रूप में उभार दिया है, जो कि पर्यटकों के लिए लंबे समय तक अचंभे और आकर्षण केन्द्र बना रहेगा. सांभर महोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक प्रमुख आकर्षण बन गया. पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि "सांभर महोत्सव" 24 जनवरी से आज तक सैलानियों और स्थानीय लोगों को सांस्कृतिक, धार्मिक और रोमांचक अनुभवों से रूबरू हुए. उन्होंने बताया कि सांभर, की साल्ट लेक अब प्री-वेडिंग शूट और एस्ट्रो टूरिज्म के लिए भी लोकप्रिय हो रही है. झपोक, सांभर साल्ट कैंपस, देवयानी तीर्थ सरोवर और मेला ग्राउंड पर इस महोत्सव के दौरान कई भव्य आयोजन हुए, जिसमें पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों में उमंग और उत्साह के साथ शामिल हुए. 


शुभारंभ से समापन तक प्रदर्शन आकर्षक रहा
पूर्व विधायक फुलेरा विधानसभा निर्मल कुमावत और अतिरिक्त निदेशक पर्यटन राकेश शर्मा ने गुब्बारे उड़ाकर 24 जनवरी को "सांभर महोत्सव 2025" का शुभारम्भ किया गया, जिसमें संध्या के समय देवयानी तीर्थ सरोवर पर दीपोत्सव और महाआरती की गई. महोत्सव में सैलानी और स्थानीय लोग सांस्कृतिक, धार्मिक और रोमांच के अनुभवों से रूबरू हुए. इस दौरान राजस्थानी कला एवं शिल्प स्टॉल और फोटोग्राफी का प्रदर्शन हुआ. विभिन्न डिज़ाइन और रंगों की फैंसी पतंगें आकाश  में उड़ाई गई. पैरासेलिंग, पैरा मोटरिंग, पैराग्लाइडिंग, जीप सफारी और एटीवी राइड्स जैसी रोमांचक गतिविधियां आयोजित हुई. प्रकृति प्रेमियों के लिए पक्षी अवलोकन और साल्ट लेक भ्रमण  का अनुभव रहा. दीपोत्सव और महाआरती ने सांस्कृतिक संध्या को और खास बनाया. लोक कलाकारों की मनमोहक स्ट्रीट परफॉर्मेंस ने पर्यटकों को लुभाया. सांभर टाउन हेरिटेज वॉक, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिताओं जैसी विशेष गतिविधियां आयोजित हुई. घुड़सवारी, ऊँट सवारी और ऊँट गाड़ी की सवारी ने भी पर्यटकों को खासा आकर्षित किया. सितारों का अवलोकन और एस्ट्रो टूरिज्म के लिए पर्यटकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. पर्यटकों को नमक प्रसंस्करण टूर ने भी लुभाया. 


ये भी पढ़ें- अलवर में बदमाशों का आतंक, ट्रक बॉडी बनाने वाले युवक को मारी गोली, हालत गंभीर 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!