JAIPUR: 20 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगार पिछले 9 दिनों से गुजरात में डेरा डाले हुए हैं. 2 अक्टूबर को गुजरात के पालनपुर से अहमदाबाद के लिए करीब 150 किलोमीटर की लम्बी दांडी यात्रा की शुरुआत की गई थी. ये दांडी यात्रा 8 अक्टूबर को सुबह अहमदाबाद पहुंची थी. दांडी यात्रा के अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचने के बाद पुलिस ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव सहित करीब 200 बेरोजगारों को हिरासत में लिया था, लेकिन करीब 6 घंटे बाद बेरोजगारों को छोड़ दिया गया. फिर भी ये बेरोजगार गुजरात में अपने संघर्ष के साथ भटकते हुए नजर आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि "पिछले 9 दिनों से प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगार अपनी मांग को लेकर गुजरात में खुले आसमान के नीचे रात बिताने के लिए मजबूर हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि कांग्रेस के प्रवक्ताओं द्वारा बेरोजगारों पर गलत टिप्पणी की जा रही है. यहां तक की मुख्यमंत्री ने भी बेरोजगारों को बीजेपी का एजेंट बताया.


यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव के निधन पर भावुक हुए PM मोदी, बोले- मेरे लिए की थी ऐसी भविष्यवाणी


सीएम के बयान से आहत हैं युवा


सीएम के इस बयान से बेरोजगारों में भारी आक्रोश है. बेरोजगारों की मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक हम लोग गुजरात में ही डटे रहेंगे. परिस्थितियां चाहे कितनी भी विपरीत हो जाए, लेकिन हमारा संघर्ष जारी रहेगा.आगामी चुनावों को लेकर राजस्थान के कांग्रेस नेता अब गुजरात में सभाएं और रैलियां करेंगे,,ऐसे में अब हमारे द्वारा इन नेताओं की रैलियों और सभाओं का विरोध किया जाएगा."