राजस्थान विश्वविद्यालय ने मनाया 78वां स्थापना दिवस,राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री हुए शामिल
Rajasthan University : राजस्थान विश्वविद्यालय ने 78वां स्थापना दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया है,राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री हुए शामिल.
Rajasthan University Foundation Day: राजस्थान यूनिवर्सिटी में आज सोमवार को 78 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया.राज्यपाल कलराज मिश्र ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की,इस दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, विधायक कालीचरण सराफ व अध्यक्षता राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति अल्पना काटेजा शामिल हुए.
समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्रा ने कहा कि आज हमारे पास भविष्य की ऊर्जा के लिए संभावनाओं के मार्ग खुले हैं,सभी शिक्षाप्रद विद्यार्थी विदेश में महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्य करें शिक्षा और यहां की परंपराओ से गौरवांवित हो.राज्यपाल मिश्र ने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय से हमारे उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद और विधायक कालीचरण सराफ भी इसी विश्वविद्यालय की उपज है.
राज्यपाल ने कहा कि आपके जीवन जीने की जो प्रक्रिया है यह विद्यार्थियों में निहित उन तमाम क्षमताओं का विकास करती है, जो उसे भविष्य की चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए सक्षम बनाती है.संक्षेप में अपनी बात कहूं तो शिक्षा इस तरह की प्रक्रिया का पहला अंग है और विश्वविद्यालय के आचार्य दूसरा व पढ़ाई जाने वाले पाठ्यक्रम और तीसरा महत्वपूर्ण अंग है.
राज्यपाल ने कहा शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जो अपने आचरण से आदर्श स्थापित करें इसके लिए पाठ्यक्रम की व्यवहारिकता जरूरी है,पाठ्यक्रम ऐसा हो जो विद्यार्थी के जीवन पर्यंत काम आए.विश्विद्यालय विकास से जुड़े पाठ्यक्रम तैयार कर विश्वविद्यालय उनके शिक्षा प्रदान करें.विद्यार्थी किस क्षेत्र में काम करना चाहते कहां जाना चाहते हैं डेवलपमेंट संबंधित शिक्षा प्रदान करने करे.विद्यार्थियों को भी चाहिए आचार्य का सम्मान करते हुए उसे ज्ञान ग्रहण करें.
कालीचरण सराफ ने समारोह को लेकर कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय से मेरा पुराना नाता है,मैंने छात्र राजनीति की शुरुआत यहीं से की थी और यह मेरे विधानसभा क्षेत्र में भी है.
इसलिए यहां के लिए मैं जितना करूं उतना कम है और उसे हिसाब से कंप्यूटर सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए मैंने 20 लाख रुपए देने की घोषणा की है और वह मैं जरूर दूंगा क्योंकि मेरी विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ मेरे पुराने संबंध भी इस विश्वविद्यालय जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें- इस हौसले को सलाम,दस साल का छात्र स्केटिंग से अयोध्या रवाना,7 दिनों का है सफर