Jaipur: विधानसभा का बजट सत्र (Vidhan Sabha Budget Session) आज से शुरू हुआ. राज्यपाल कलराज मिश्र ने संविधान के मूल पाठ की सदस्यों को शपथ दिलाई और अभिभाषण की शुरुआत की. भाजपा विधायक काली पट्टी बांधकर हाथों में रीट (REET) की सीबीआई जांच की मांग की तख्ती लेकर सदन में पहुंचे. रालोपा विधायक राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान रीट की सीबीआई जांच की मांग (CBI Probe In REET) को लेकर वेल में आए और सदन से वॉकआउट किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं बीजेपी विधायक अपने हाथों में तख्तियां लेकर सीट पर खड़े रहें. राज्यपाल ने विधानसभा स्पीकर CP जोशी के कहने पर विपक्ष के सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपना स्थान ग्रहण करें, लेकिन विपक्ष के सदस्य नहीं माने. इससे पहले विधानसभा के मुख्य द्वार पर राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) के पहुंचने पर विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok gehlot), नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) और मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक राज्यपाल कलराज मिश्र की अगवानी की. आरएसी की एक टुकड़ी राज्यपाल कलराज मिश्र को मार्च पास्ट की सलामी दी.


यह भी पढ़ें- REET Paper रखने वाले 99% लोग अभी भी हैं बाकी, 1% पर हुई कार्रवाई: BJP


राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) के काम काज की तारीफ़ की. राज्यपाल ने कहा कि हमारी सरकार ने क़ोरोना काल में प्रत्येक वर्ग को बड़ी राहत देने का काम किया है. सरकार के क़ोरोना मैनेजमेंट की तारीफ़ हुई है. देश में लोगों की मदद करने में राजस्थान अग्रणी राज्य रहा है. 


राजपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण की प्रमुख बातें
-गहलोत सरकार के कामकाज की तारीफ
-कोरोना मैनेजमेंट की सराहना की
-राज्यपाल ने की अभियान की तारीफ़
-मज़दूरों के लिए राज्य सरकार ने चलवाई निशुल्क बसें
-मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को बताया बड़ा कदम
-हमारी सरकार ने पंचायती राज को मजबूत बनाने का काम किया
-कोरोना वॉरियर को धन्यवाद देता हूं
-सभी जिलों में खोले जा रहे हैं मेडिकल कालेज
-सभी जिलों में नर्सिंग कॉलेज खोलेंने का फ़ैसला
-अन्य राज्यों के लोगों को मिल रहा है उपचार
-कोरोना मेनेजमेंट में राजस्थान रहा आगे
-कई ज़िलों में आवासीय विद्यालय खोले
-100 करोड़ का अल्पसंख्यक कोष बनाया गया
-महिला अपराधों को रोकने के लिए ज़िलों में विशेष यूनिट बनाई गई
-अभियान के ज़रिए लोगों को पट्टे दिए गए
-थानों में फ़्री fir की व्यवस्था की गई
-100 करोड़ के जन जातीय कोष का गठन किया गया
-कोरोना में 33 लाख लोगों को मिला फ़ायदा
-अस्पतालों में icu बेड में 5 गुणा ईजाफ़ा
-3 लाख लोगों को सामाजिक सिक्योरिटी योजना से जोड़ा