Rajasthan Budget News: विधानसभा का 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा बजट सत्र काफी हंगामेदार रहेगा. विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को गर्ने का प्रयास करेगा, वही सत्ता पक्ष विपक्ष के सवालों का माहौल जवाब देगा. विपक्ष के तेवरों का जवाब देने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक में रणनीति बनाई जाएगी. दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. बजट सत्र में विपक्ष के तीखे तेवरों से सदन का माहौल हंगामेदार रहेगा. विपक्ष अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं को बंद करने, नाम बदलने, कानून व्यवस्था, किसानों को समर्थन मूल्य सहित कई मुद्दों विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बना रहा हैं, विपक्ष की तैयारियों के दूसरी ओर सत्ता पक्ष ने भी जवाबी हमले के तैयारी शुरू कर दी. यही वजह है कि सीएम भजन लाल शर्मा बजट सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले . इस बैठक में सदन की कार्यवाही के विपक्ष के आरोपों और सवालों के जवाब को लेकर रणनीति बनेगी.



 




ये भी पढ़ें-  Rajasthan Weather Update: तूफानी बारिश से भीगेगा राजस्थान का एक-एक जिला, आतंक मचाएगा पश्चिमी विक्षोभ, अलर्ट जारी...
 


विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा -
संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि भाजपा विधायक दल की बैठक में आगामी विधानसभा सत्र की तैयारियों के संबंध में चर्चा के साथ ही विधायकों को सत्र के संबंध में ई-प्रजंेटेशन भी दिया जाएगा. संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पिछले 1 वर्ष में प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. राज्य सरकार ने अपने पहले ही साल में जन-आकांक्षाओं और विकसित राजस्थान के सामंजस्य के साथ सर्वजनहिताय बजट प्रस्तुत किया था और बजट घोषणाओं की त्वरित क्रियान्विति की जा रही है. हमारी सरकार जनहित की इस प्रक्रिया को निरंतर जारी रखेगी. उन्होंने बताया कि सत्ता पक्ष सदन की स्वस्थ परम्परा को कायम रखेगा और हम जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक रवैया के साथ तैयार है. यह प्रसन्नता का विषय है कि हमारी सरकार के पास एक साल का शानदार परफॉर्मेंस कार्ड है और इसी के साथ हम विधानसभा में भाग लेंगे.


इन पर विपक्ष उठाएगा मुद्दा, हंगामा तय -
दरअसल, पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं को बंद करने और नाम बदलने को लेकर पहले से ही आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऐसे में माना जा रहा है विधानसभा सत्र शुरू होने के साथ विपक्ष सरकारी स्कूल बंद करने, अंग्रेजी स्कूलों की समीक्षा करने के साथ ईआरसीपी एमओयू सार्वजनिक करने, कानून व्यवस्था, बाजरे का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ने सहित आमजन से जुड़े मुद्दों पर सदन में जम कर हंगामा होगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Paper Leak: ब्लूटूथ लगाकर की थी LDC की परीक्षा पास, नकलचियों ने नौकरी हथियाकर सिस्टम में ही बना ली थी जगह, SOG ने सीट पर बैठे-बैठे 9 को किया गिरफ्तार...

 


अब देखना होगा विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले सवालों का सत्ता पक्ष की ओर से किस तरह जवाब दिया जाएगा. बीजेपी के कौन-कौन से नेता या मंत्री विपक्ष के हमलावर तेवरों से सरकार को बचा पाते हैं या नहीं. यह तो विधानसभा सत्र के दौरान देखने को मिलेगा.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!