Rajasthan Chunav 2023: जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर इस बार कौन से राजनीतिक दल का पलड़ा भारी रहेगा. यह तीन दिसंबर को 38.80 लाख से ज्यादा वोटों की काउंटिंग के बाद पता चलेगा. स्ट्रांग रुम से निकली ईवीएम मशीन मतदाताओं के मन की बात उजागर कर देगी. मतदान की गिनती के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने तैयारी कर ली है. वोटों की काउंटिंग करने वाले 2 हजार कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम और डाकमत पत्र की 332 टेबलों पर 383 राउंड में होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सभी की निगाहें कल सुबह खुलने वाली ईवीएम पर टिकी है. जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम और डाकमत पत्र की 332 टेबलों पर 383 राउंड में 38.80 लाख से ज्यादा वोटों की काउंटिंग के साथ हो जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Chunav Result 2023 Live: काउंटिंग का काउंटडाउन हुआ शुरू, शाम 4 बजे प्रवीण गुप्ता लेंगे PC


मतगणना के लिए दोनों कॉलेजों में 332 टेबिल लगाई गई हैं, जिसमें 236 टेबिलों पर ईवीएम में आए वोटो की काउंटिंग होगी, जबकि 96 टेबिलों पर पोस्टल बैलेट की काउंटिंग करवाई जाएगी. जयपुर की 19 सीटों पर होने वाली काउंटिंग 18 से लेकर 23 राउंड में पूरी जाएगी. 


सबसे कम राउण्ड सिविल लाइन्स विधानसभा में 18 राउंड होंगे, जहां 209 बूथों की काउंटिंग के लिए 12 टेबिल लगाई गई है. इसी तरह किशनपोल, मालवीय नगर, दूदू, आदर्श नगर सीटों का रिजल्ट आने की संभावना है क्योंकि यहां 19-19 राउण्ड में काउंटिंग खत्म हो जाएगी. दूदू में सबसे कम 4 प्रत्याशी होने के कारण इसका भी रिजल्ट जल्दी आने की संभावना है. 


इस बार झोटवाड़ा विधानसभा का रिजल्ट सबसे लेट आ सकता है. 360 बूथों की काउंटिंग के लिए 16 टेबिल लगाई है, जिन पर 23 राउंड में वोटिंग पूरी होगी. इसी तरह बगरू का रिजल्ट भी इस बार देरी से आएगा, यहां भी 23 राउंड में काउंटिंग होगी लेकिन यहां बूथों की संख्या कम होने से रिजल्ट झोटवाड़ा से थोड़ा पहले आ सकता है. 


जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान कॉलेज में नौ विधानसभा सीटों के 103 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला ईवीएम और डाकमत पत्र की 159 टेबलों पर 182 राउंड में होगा. राजस्थान कॉलेज में 18 लाख 93 हजार 063 मतों की गणना ईवीएम से होगी. इसी तरह कॉमर्स कॉलेज में दस विधानसभा सीटों के 96 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला ईवीएम और डाकमत पत्र की 159 टेबलों पर 201 राउंड में होगा. कॉमर्स कॉलेज में 19 लाख 41 हजार 344 मतों की गणना ईवीएम से होगी.


कलेक्टर राजपुरोहित ने बताया कि सबसे पहले सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट और सर्विस वोटर्स के मतों की काउंटिंग होगी. उसके बाद आधे घंटे बाद सुबह 8.30 बजे से स्ट्रांग रूम से काउंटिंग रूम की टेबलों पर ईवीएम मशीन लाकर काउंटिंग शुरू की जाएगी. दोनों प्रकार के मतों की गिनती समानांतर रूप से जारी रह सकेगी. जयपुर जिले में 37 हजार 38 सरकारी कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट, 7 हजार 50 बुजुर्ग-दिव्यांगों के होम वोटिंग के मतपत्र, आवश्यक सेवा वाले 267 मतदाताओं के मतपत्र की काउंटिंग होगी. 


कुल 44 हजार 355 डाकमत पत्रों की गिनती के लिए अलग-अलग कमरों में 96 टेबल लगाकर काउंटिंग की व्यवस्था की गई है, जहां प्रत्येक टेबल पर 500 डाकमत पत्र गिने जाएंगे. इसी तरह सर्विस वोटर के मतपत्र सुबह काउंटिंग शुरू होने से पहले तक आएंगे.उनकी संख्या 10 हजार 413 हैं. इनमें से कितने सर्विस वोटर्स के ETPBS(इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलैट सिस्टम) से मत प्राप्त होते हैं. इसकी संख्या मतगणना शुरू होने से पहले ही पता चलेगी. सबसे पहले ईटीपीबीएस (सर्विस) वोटर के पोस्टल बैलेट की क्यूआर कोड स्कैन के जरिए वैधता की जांच की जाएगी. उसके बाद इनकी काउंटिंग की जाएगी. राजपुरोहित ने बताया कि डाकमत पत्रों के अलावा ईवीएम मशीनों से 38 लाख 34 हजार 407 वोटों की काउंटिंग होगी. 


जानें किस विधानसभा में कितने राउंड में होगी काउंटिंग
राजस्थान कॉलेज में नौ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना


विधानसभा टेबिल बूथ राउंड मतों की संख्या कितने प्रत्याशी
कोटपुतली 12 224 19 173924 9
दूदू 14 270 20 199761 4
झोटवाड़ा 16 360 23 306133 18
हवामहल 12 222 19 194078 10
सिविल लाइन्स 12 209 18 171717 10
आदर्श नगर 12 228 19 196740 14
मालवीय नगर 10 186 19 150653 10
सांगानेर 14 304 22 246066 16
बगरू 14 315 23 253991 12
कुल 116 2318 182 18,93,063 103

कॉमर्स कॉलेज में दस विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना


विधानसभा टेबिल बूथ राउंड मतों की संख्या कितने प्रत्याशी
विराटनगर 12 226 19 175179 11
शाहपुरा 11 213 20 195893 6
चौंमू 12 228 19 210779 9
फुलेरा 12 253 22 203599 8
आमेर  14 274 20 224260 15
जमवारामगढ़ 12 239 20 177125 8
विद्याधर नगर 14 283 21 247859 13
बस्सी 12 252 21 183768 13
चाकसू 12 236 20 174794 5
किशनपोल 9 169 19 148088 8
कुल  20 2373 201 19,41,344 96

जयपुर जिले की फैक्ट फाइल पर एक नजर
जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्र में कुल 50 लाख 95 हजार 264 मतदाता पंजीकृत-इनमें से 38.78 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने ईवीएम-पोस्टल बैलेट से मताधिकार का इस्तेमाल किया. 
हालांकि अभी सर्विस वोटर्स की संख्या इनमें काउंटिंग के बाद ही पता चल सकेगी कितने 10 हजार 413 में से कितनों ने वोट किया।
26 लाख 59 हजार 326 पुरुष मतदाताओं में से 20 लाख 23 हजार 140 ने किया मतदान. 
24 लाख 35 हजार 960 महिला मतदाताओं में से 18 लाख 11हजार 225 महिलाओं ने वोटिंग की। वहीं 76 ट्रांसजेंडर मतदाताओं में से 42 ने मतदान किया. 
03-03 कार्मिक प्रत्येक टेबल पर होंगे. इसमें काउंटिंग असिसटेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर और माइक्रो ऑर्ब्जवर शामिल होंगे. पोस्टल बैलेट के प्रति टेबल पर 5 कार्मिकों काउंटिंग करेंगे. 
राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में 2 हजार 20 कार्मिकों के पास रहेगी काउंटिंग की जिम्मेदारी. 
सबसे पहले सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी शुरू, उसके बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम से गणना शुरू कर दी जाएगी.  गणना के दौरान प्रत्याशी, उनके चुनाव अभिकर्ता और टेबलों की संख्या के अनुसार गणक अभिकर्ता उपस्थित रहे सकेंगे. 
प्रत्येक टेबल के लिए प्रत्याशी एक-एक सदस्य को नॉमित कर सकेंगे.
मतगणना पूरी होने तक केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. 
केंद्र में मोबाइल फोन, धूम्रपान व अन्य मादक पदार्थों का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
चुनाव परिणाम की घोषणा भी पर्यवेक्षक की अनुमति के बाद ही रिटर्निंग अधिकारी देंगे.
हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में किन्ही पांच मतदान केन्द्रों की वीवीपैट की पर्चियों की गिनती रेण्डम रूप से अनिवार्यत: की जाएगी. 


बहरहाल, विधानसभा चुनाव में जयपुर जिले में 199 में से 19 कौन होंगे जिनके सिर जीत का सेहरा बंधेगा. किसे वोटर्स ने स्वीकारा किसे नकारा. इन सभी सवालों के जवाब 3 दिसंबर को काउंटिंग के साथ सामने आएंगे. हालांकि इस बार चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को नतीजों के लिए पिछले विधानसभा चुनाव के मतदान की तुलना में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, जो पिछले पांच विधानसभा चुनावों में सर्वाधिक लंबा है. इस वजह से प्रत्याशियों और मतदाताओं में नतीजों के प्रति बेचैनी बढ़ती जा रही हैं. प्रत्याशी अपने सम​र्थकों के साथ बूथ स्तर के आंकड़ों से जीत हार का कयास लगाने में जुटे हुए हैं.