Rajasthan Chunav Result 2023 Live: हारने के बाद राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट, जानिए क्या कहा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1988320

Rajasthan Chunav Result 2023 Live: हारने के बाद राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट, जानिए क्या कहा

Rajasthan Chunav Result 2023 Live Updatesचुनावी सरगर्मियों के बीच मतगणना केंद्रों पर भी सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 3 दिसंबर यानी आज वोटों की गिनती होगी. 36 केंद्रों पर 199 उम्मीदवारों का भाग्य खुलेगा. आज सुबह 8 बजे से सभी 36 केंद्रों पर पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम के माध्यम से मतगणना शुरू हो गई है.

Rajasthan Chunav Result 2023 Live: हारने के बाद राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट, जानिए क्या कहा
LIVE Blog

Rajasthan Chunav Result 2023 Live Updates in hindi:​: राजस्थान के सियासी गलियारों में विधानसभा चुनाव में हुई वोटिंग और एग्जिट पोल्स की चर्चाएं छाई हुई हैं. सभी पार्टियों के नेताओं की धड़कनों की रफ्तार बढ़ी हुई है. जनता किसे सरताज चुनेगी, इसका फैसला आज यानी की 3 दिसंबर को होने वाला है. चुनावी सरगर्मियों के बीच मतगणना केंद्रों पर भी सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम किए गए हैं.  36 केंद्रों पर 199 उम्मीदवारों का भाग्य खुलेगा. मतगणना की तैयारियों से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan Digial का Live Blog:

 

03 December 2023
17:39 PM

Rajasthan Election Result 2023: ससुर दामाद की एक जोड़ी गई, दूसरी आई! 
लालचंद कटारिया और विजयपाल मिर्धा बाहर, तो विद्याधर चौधरी और डॉ शैलेष सिंह अन्दर.
विद्याधर फुलेरा और शैलेष डीग-कुम्हेर से जीते
लेकिन ससुर-दामाद की पिछली जोड़ी थी एक पार्टी की
अबकी बार ससुर कांग्रेस,तो दामाद बीजेपी से

17:25 PM

Rajasthan Chunav Result 2023: युनूस खान की जीत के बाद चेतन डूडी ने फिर से की रिकाउंटिंग की मांग. 
प्रशासन ने फिर से शुरू की छः नंबर की काउंटिंग.

17:06 PM

Rajasthan Chunav Result 2023 Live: हारने के बाद राजेंद्र राठौड़ का ने ट्वीट कर नरेंद्र बुडानिया को बधाई दी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में तारानगर विधानसभा के मतदाताओं का फैसला सिर माथे है. कांग्रेस प्रत्याशी श्री नरेन्द्र बुडानिया जी को जीत की हार्दिक बधाई उम्मीद है, तारानगर की जो जिम्मेदारी जनता ने आपको सौंपी है वो आप पूरा करेंगे

 

16:29 PM

तिजारा सीट से चुनाव जीतने के बाद बाबा बालक नाथ ने बयान दिया कि तिजारा की जनता ने सीट जीती है. उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की बात को लेकर कहा कि हमारे मुख्यमंत्री और सब कुछ पीएम मोदी है.

15:25 PM

Rajasthan Chunav Result 2023 Live: गहलोत के 14 मंत्री चुनाव हारे

 
सिकराय से ममता भूपेश, 

सपोटरा से रमेश मीणा

बीकानेर पश्चिम से बीड़ी कल्ला,

केकड़ी से रघु शर्मा 

बानसूर से शकुंतला रावत,

डीग-कुम्हेर से विश्वेन्द्र सिंह 

सिविल लाइन्स से प्रताप सिंह खचारियावास 

निंबाहेड़ा से उदयलाल आंजना 

भंवर सिंह भाटी, 

गोविंद राम मेघवाल 

जाहिदा खान 

राजेंद्र यादव परसादीलाल मीणा 

कोटपूतली से राजेन्द्र यादव चुनाव हारे

15:13 PM

Rajasthan Chunav Result 2023 Live: जोधपुर के ओसियां से भाजपा के भेराराम सियोल जीते 

हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा बाकी 

सभी 19 राउंड की मतगणना पूरी 

कांग्रेस से दिव्या मदेरणा थी प्रत्याशी

 

15:09 PM

Rajasthan Chunav Result 2023 Live: बाड़ी विधानसभा से बीजेपी से गिर्राज सिंह मलिंगा हार गए हैं.

धौलपुर जिले की तीन विधानसभा में कांग्रेस ने की जीत दर्ज 

राजाखेड़ा से रोहित बोहरा कांग्रेस 

बसेड़ी से संजय कुमार कांग्रेस 

धौलपुर से शोभारानी कुशवाह कांग्रेस

 

 

 

14:35 PM

Rajasthan Chunav Result 2023 Live: प्रताप सिंह खाचरियावास की हुई हार

वहीं जयपुर के कोटपूतली से भाजपा के हंसराज पटेल जीते. 

जीत की खबर मिलते ही रो पड़े हंसराज पटेल 

बीजेपी के हंसराज पटेल ने 315 मतो से की जीत हासिल

मालवीय नगर से भाजपा के कालीचरण सराफ जीते 

14:25 PM

Rajasthan Chunav Result 2023 Live: धरियावद विधानसभा में तीसरी पार्टी भारतीय आदिवासी पार्टी के थावरचंद मीणा ने बनाई बढ़त.

भारतीय आदिवासी पार्टी के थावरचंद मीणा 876 वोटों से आगे.
 
भारतीय आदिवासी पार्टी के थावरचंद मीणा को 72534 व भाजपा के कन्हैया लाल मीणा 71658 ओर कांग्रेस के नगराज मीणा 42110 वोट मिले

14:02 PM

Rajasthan Chunav Result 2023 Live: सांगानेर में 18 राउंड पूरे

भाजपा के भजनलाल शर्मा जीते 

अब तक 43469 वोट से आगे 

कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज की हुई हार

13:41 PM

Rajasthan Chunav Result 2023 Live: हवामहल सीट से बालमुकुन्द आचार्य की जीत गए हैं. वहीं झोटवाड़ा सीट पर मतगणना के 23 राउंड पूरे हो चुके हैं. भाजपा के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ चुनाव जीत चुके हैं. भाजपा के राज्यवर्धन सिंह को 1 लाख 46 हजार 440 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के अभिषेक को 96 हजार 55 वोट मिले.

 

13:26 PM

Rajasthan Chunav Result 2023 Live: झोटवाड़ा सीट पर मतगणना के 23 राउंड पूरे हो चुके हैं. भाजपा के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ चुनाव जीत चुके हैं. भाजपा के राज्यवर्धन सिंह को 1 लाख 46 हजार 440 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के अभिषेक को 96 हजार 55 वोट मिले

12:55 PM

Rajasthan Chunav Result 2023 Live: विद्याधर नगर से दीयाकुमारी बीजेपी से जीत गईं हैं. 

वहीं  विराटनगर से भाजपा प्रत्याशी कुलदीप धनकड़ जीते

दूदू से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवा जीते 

किशनपोल सीट कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी जीते 

12:38 PM

Rajasthan Chunav Result 2023 Live: हॉट सीट तारानगर से 9वें राउंड बाद कांग्रेस के नरेंद्र बुडानिया 9723 मतों से आगे हैं. राजेन्द्र राठौड़ लगातार पीछड़ते हुए नजर आ रहे हैं.  सादुलपुर सीट से 9 वें राउंड में बसपा के मनोज न्यांगली 3589 मत से आगे चल रहे हैं.  वहीं सरदारशहर में 10 राउंड बाद कांग्रेस के अनिल शर्मा 11277 मतों से आगे चल रहे हैं.

12:08 PM

Rajasthan Chunav Result 2023 Live: बगरू में 9 राउंड वें राउंट में भाजपा के कैलाश वर्मा आगे चल रहे हैं. कैलाश वर्मा को 60 हजार 837 वोट मिले.वहीं  गंगादेवी को  33 हजार 636 वोट मिले. भाजपा के कैलाश वर्मा 27 हजार 201 वोटों से आगे चल रहे हैं.

11:53 AM

Rajasthan Chunav Result 2023 Live: बाड़ी विधानसभा से 7वें राउंड तक गिर्राज सिंह मलिंगा 7547 वोटों से पीछे चल रहे हैं.  वहीं बांसवाड़ा विधानसभा से 8 राउंड मे कांग्रेस के अर्जुन बामनिया 1775 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बागीदौरा विधानसभा से 7 राउंड में कांग्रेस के महेंद्रजीत सिंह मालविया 10930 वोटो से आगे चल रहे हैं. 

 

11:36 AM

Rajasthan Chunav Result 2023 Live:दूदू विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रेमचंद बैरवा ने जीत गए हैं.

गोविन्द सिंह डोटासरा 4395 मतों से आगे 

प्रताप सिंह 5600 मतों से पीछे
 

राजेन्द्र राठौड़ 6264 मतों से पीछे 

वसुंधरा राजे 19349 मतों से आगे

बीडी कल्ला 8108 मतों से पीछे

11:24 AM

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result:अशोक गहलोत 8452 मतों से आगे 

गोविन्द सिंह डोटासरा 4395 मतों से आगे 

प्रताप सिंह 5600 मतों से पीछे
 
राजेन्द्र राठौड़ 6264 मतों से पीछे 

वसुंधरा राजे 19349 मतों से आगे

बीडी कल्ला 8108 मतों से पीछे

अर्जुन सिंह बामबनिया 4022 मतों से आगे 

प्रमोद जैन भाया 330 मतों से आगे 

सचिन पायलट 2849 मतों से आगे

दीया कुमारी 17502 मतों से आगे

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सिंह  940 मतों से पीछे

अर्जुन सिंह बामबनिया 4022 मतों से आगे 

11:02 AM

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result:जयपुर की झोटवाड़ा सीट से 9 राउंड में कांग्रेस अब  लीड में आती  जा रही है.  कांग्रेस के अभिषेक को 46 हजार 615वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के राज्यवर्धन सिंह  को 45 हजार 677 वोट मिले हैं. विद्याधर नगर विधानसभा के 6 राउंड पूरे हो चुके हैं. भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी को 8737 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को 3705 मत मिले हैं.

 

10:26 AM

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result: जयपुर में भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. मतगणना में शुरुआती रुझानों में बढ़त पर बीजेपी में उत्साह है. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की काउंटिंग पर नजर है. बीजेपी के तमाम प्रमुख नेता प्रदेश कार्यालय में मौजूद हैं. सूत्रों की माने तो शाम 6 बजे पीएम मोदी आ सकते है बीजेपी मुख्यालय आ सकते हैं.

10:07 AM

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result: जयपुर जिले के कई सीटों के रुझान आए सामने

चाकसू से BJP के रामावतार बैरवा आगे

विद्याधर नगर से BJP की दिया कुमारी आगे

आदर्श नगर से कांग्रेस के रफीक खान आगे

आमेर से कांग्रेस के प्रशांत शर्मा आगे

शाहपुरा से कांग्रेस के मनीष यादव आगे

चौमूं से कांग्रेस की शिखा मील आगे

सांगानेर से BJP के भजन लाल शर्मा आगे

हवा महल से कांग्रेस के आर.आर. तिवाडी आगे

झोटवाड़ा से कांग्रेस के अभिषेक चौधरी आगे

कोटपूतली से कांग्रेस के राजेंद्र यादव आगे

सिविल लाइन से कांग्रेस के प्रताप सिंह आगे

मालवीय नगर से BJP के कालीचरण आगे

बगरू से BJP के कैलाश वर्मा आगे

दूदू से BJP के प्रेमचंद बैरवा आगे

किशनपोल से कांग्रेस के अमीन कागजी आगे

09:48 AM

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result: आमेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत शर्मा 2574 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं जयपुर के मालवीय नगर से  कालीचरण सराफ आगे चल रहे हैं. इसके अलावा जयपुर के आदर्श नगर से कांग्रेस के रफीक खान 9081 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं विराटनगर से बीजेपी के कुलदीप धनकड़ तीसरे राउंड में भी 2337 वोटों से आगे हैं. 

09:31 AM

Rajasthan Election Result 2023 Live: जयपुर सांगानेर से पहले राउंड के बाद बीजेपी के भजनलाल 727 वोटों से आगे हैं. भजनलाल शर्मा को 6181 वोट मिले हैं. कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 5454 वोट मिले.

 

09:10 AM

Rajasthan Election Result 2023 Live: जयपुर के दूदू से बीजेपी के प्रेमचंद बैरवा आगे चल रहे हैं. वहीं  कोटपूतली सीट पर पहले राउंड की मतगणना शुरू हो चुकी है. पहले राउंड में राजेन्द्र यादव ने बढ़त बनाई है.

09:07 AM

Rajasthan Election Result 2023 Live: बीकानेर से पहला रुझान सामने आ गया है. पश्चिम से कांग्रेस के बीडी कल्ला आगे चल रहे हैं. वहीं कोलायत से कांग्रेस के भंवर सिंह भाटी आगे चल रहे हैं. पूर्व से कांग्रेस यशपाल गहलोत आगे हैं.

08:25 AM

Rajasthan Election Result 2023 Live:  मतगणना के दिन रविवार सुबह केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी की मंगला झांकी के दर्शन किए. इस दौरान वह श्रद्धालुओं से भी मिले.

08:19 AM

Rajasthan Election Result 2023 Live:  राजस्थान चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. पहले रूझान की माने तो खींवसर से आरएलपी आगे चल रही है.

 

08:19 AM

Rajasthan Election Result 2023 Live:  राजस्थान चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. पहला रूझान खींवसर से आरएलपी आगे चल रही है.

 

18:52 PM

Rajasthan chunav Result 2023
आप राजस्थान विधानसभा चुनाव का  रिजल्टECI की वेबसाइट और VHA एप पर देख सकते हैं. 

18:47 PM

हमें पूरा भरोसा है कि हम बहुमत हासिल करेंगे- सुखजिंदर सिंह रंधावा

18:21 PM

अजमेर : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झौंकी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को अजमेर पहुंचे. अजमेर ब्यावर रोड स्थित विजय महल पहुंचने पर अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मेयो कॉलेज के स्पोर्ट्स कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अजमेर पहुंचे हैं. 

 

18:20 PM

सीएम अशोक गहलोत जाएंगे वॉर रूम.
 रात 9 बजे वॉर रूम पहुंचेंगे गहलोत.
पीसीसी वॉर रूम से जुड़ेंगे वीडियो कॉन्फ्रेन्स में.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा रहेंगे मौजूद.
 कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों के साथ जुड़ेंगे वीसी से. 

18:15 PM

सीएम अशोक गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेन्स रात 9 बजे.
आज रात 9 बजे एक बार फिर करेंगे वीसी से बात.
 पार्टी प्रत्याशियों से कल की तैयारियों पर करेंगे चर्चा.
 कल जीत का सर्टिफिकेट लेते ही जयपुर आने के देंगे निर्देश.
 पिछले पांच दिन में भी सीएम गहलोत ने लिया फीडबैक. 
पार्टी के प्रत्याशियों से की बात. 
सूत्र बोले - कुछ निर्दलियों से भी हुई सीएम की बात. 

17:52 PM

जयपुर  
विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना का काउंटडाऊन शुरू 
भाजपा खेमे में उत्साह का माहौल, दावा, प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी
भाजपा चुनाव परिणाम देखने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई  
कल सुबह मतगणना से पूर्व मोती डूंगरी गणेश मंदिर, खोले के हनुमान  आराध्य देव गोविंद देव जी के मंदिर में प्रसाद भोग लगाकर पूजा अर्चना की जाएगी.  
चुनाव परिणाम आने के दौरान भाजपा के सभी प्रमुख नेता कल भाजपा प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहेंगे 

17:42 PM

पीसीसी प्रभारी सुखजिंदर रंधावा पहुंचे जयपुर. 
कहा - कांग्रेस सत्ता में करेगी वापसी.
रंधावा ने जताया कांग्रेस की जीत का भरोसा.
विधायकों की बाड़ेबंदी के सवाल पर बोले 
अगर हमें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं, तो यह अच्छी बात नहीं - रंधावा. 
रंधावा बोले - हम पार्टी के वफ़ादार सिपाही है. कांग्रेस को बाड़ेबंदी या हॉर्स ट्रेडिंग की कोई ज़रूरत नहीं. रणनीतिक बैठक होगी, रात को चर्चा करेंगे. 

17:10 PM

 Rajasthan Chunav result 2023- Jhalawar

पॉलिटेक्निक कॉलेज में कल सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी मतगणना, 

चार विधानसभा सीटों के 8 लाख 68 हजार 552 मतों की होगी गिनती,

झालरापाटन,मनोहरथाना,डग,खानपुर वि.सभा प्रत्याक्षियो की किस्मत का कल होगा फैसला, 

हॉट सीट झालरापाटन से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे है भाजपा प्रत्याशी, 

डग में त्रिकोणीय तथा मनोहरथाना के चतुष्कोणीय मुकाबले के आएंगे परिणाम, 

जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन पर्यवेक्षको सहित ले रहे तैयारियो का जायजा,

17:00 PM

 जोधपुर में ईवीएम गुम होने को लेकर कहा कि - वह मतदान वाली ईवीएम नही हैं

मतदान वाली सभी ईवीएम सुरक्षित हैं

जो ईवीएम गुम हैं उसको लेकर जांच करवाई जा रही हैं

मतगणना के बाद भी ईवीएम सुरक्षित रखी जायेगी

16:50 PM

Rajasthan Chunav result 2023

मतगणना कार्मिकों में कोई इस विधानसभा का नहीं होता हैं
सारे काम रेंडमाइजेशन से होता हैं
कल सुबह भी एक बार और रेंडमाइजेशन होगा
किसी भी कर्मचारी को पता नहीं होता कि उसकी ड्यूटी कौनसे बूथ या रूम में लगी हैं

16:45 PM

 Rajasthan Chunav result 2023

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा,

सभी जिला अधिकारियों ने अपने-अपने ज़िलों में धारा 144 लगाई है

 आदर्श आचार संहिता 5 दिसंबर तक लागू रहेगी

 विजय जुलूस निकाले जाने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है

16:40 PM

Rajasthan chunav Result 2023

199 विधानसभा पर 199 आब्जर्वर लगाए गए हैं
प्रत्येक राउंड के बाद RO आब्जर्वर को रिपोर्ट दिखाकर रिजल्ट जारी करेंगे

16:35 PM

Rajasthan chunav Result 2023

काउंटिंग एजेंट्स के पास जारी
प्रत्येक 500 पोस्टल बैलेट पर एक टेबल होगी

16:30 PM

Rajasthan chunav Result 2023

ECI की वेबसाइट और VHA एप पर देख सकते रिजल्ट

16:25 PM

Rajasthan chunav Result 2023

436704 पोस्टल बैलेट की गिनती होगी
अभी भी सर्विस वोटर्स मिल रहे
कल 8 बजे तक लिए जायेंगे सर्विस वोटर्स
14 राउंड से 34 राउंड में होगी मतगणना

16:20 PM

Rajasthan chunav Result 2023

199 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कल 8 बजे से

16:15 PM

Rajasthan Election 2023

CEO प्रवीण गुप्ता की पीसी
कहा– मतगणना की सभी तैयारियां पूरी
36 केंद्रों पर होगी मतगणना

15:55 PM

नतीजों से पहले नेताओं की हाजिरी 
कल उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया करेंगे देव-दर्शन 
सुबह 7:15 बजे मोती डूंगरी गणेश जी के दर्शन 
इसके बाद गोविंद देवजी, काले हनुमानजी मंदिर जाएंगे 
यहां से आमेर शिला माताजी मंदिर दर्शन करने जाएंगे पूनिया 

15:40 PM

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने किए देव-दर्शन
गुलाबचंद कटारिया के साथ किए दर्शन.
श्रीनाथजी के दरबार में लगाई हाजिरी 
श्रीनाथजी के आस्थावानों की है मान्यता- 'देने वाले श्रीनाथजी, पाने वाले श्रीनाथजी' क्या सीपी जोशी के मन में भी है कुछ इच्छा? 
हालांकि जोशी खुद कर चुके इनकार, बोले - मैं नहीं सीएम पद की रेस में 

 

15:25 PM

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मोती डूंगरी मंदिर में गणेश जी के दर्शन. 
मेहंदीपुर बालाजी के भी लगाई हाजिरी 
एक हैं विघ्न हरण तो दूसरे हैं संकट मोचक
आखिर क्या रही होगी वसुंधरा राजे की प्रार्थना? 
क्या विघ्न हरने और संकट मोचन के लिए हुई प्रार्थना. 

15:25 PM

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने ली बैठक 
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक मतगणना को लेकर उन्हें दी जानकारी

15:24 PM

टोंक 
विधानसभा चुनाव की मतगणना कल 
मतगणना को लेकर तैयारियां की गई पूरी 
टोंक ज़िले की 4 विधानसभा सीटों की मतगणना पीजी कॉलेज में होगी 
टोंक विधानसभा की 20 राउंड में मतगणना होगी 
मालपुरा और निवाई की 22-22 राउंड में होगी मतगणना 
देवली-उनियारा सीट की मतगणना 24 राउंड में होगी 
पहले बैलेट पेपर, ETBPS और 8.30 बजे ईवीएम की मतगणना होगी 
मतगणना के लिए 324 मतगणना कार्मिक रहेंगे मौजूद 
सुरक्षा को लेकर किए गए पुख्ता इंतज़ाम त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

15:06 PM

सीएम अशोक गहलोत ने लिया फीडबैक 
पार्टी के प्रत्याशियों से की बात 
आज रात एक बार फिर करेंगे वीसी से बात 
पार्टी प्रत्याशियों से कल की तैयारियों पर करेंगे चर्चा 
कल जीत का सर्टिफिकेट लेते ही जयपुर आने के देंगे निर्देश 

14:33 PM

विधानसभा चुनाव-2023
राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में होगी 19 विस सीटों की मतगणना
199 प्रत्याशियों में कौन जीतेगा कौन हारेगा, इसका चलेगा पता
332 टेबल-383 राउंड में 199 प्रत्याशियों की जीत-हार होगी तय.
ईवीएम काउंटिंग की टेबल पर 03-03 कार्मिक होंगे.
काउंटिंग असिसटेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर,माइक्रो ऑर्ब्जवर शामिल होंगे.
पोस्टल बैलेट के प्रति टेबल पर 5 कार्मिकों काउंटिंग करेंगे.
2 हजार 20 कार्मिकों के पास रहेगी काउंटिंग की जिम्मेदारी.
सबसे पहले सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी शुरू.
उसके बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम से गणना शुरू कर दी जाएगी. 
गणना के दौरान प्रत्याशी, उनके चुनाव अभिकर्ता और टेबलों की संख्या के अनुसार गणक अभिकर्ता उपस्थित रहे सकेंगे. 
प्रत्येक टेबल के लिए प्रत्याशी एक-एक सदस्य को नॉमित कर सकेंगे.
मतगणना पूरी होने तक केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. 
मोबाइल फोन, धूम्रपान व अन्य मादक पदार्थों का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित.
चुनाव परिणाम की घोषणा भी पर्यवेक्षक की अनुमति के बाद ही RO देंगे. 

 

14:32 PM

विधानसभा चुनाव-काउंटिंग का काउंटडाउन हुआ शुरू 
जयपुर की 19 विस की कल खुलेगी किस्मत की पेटी 
332 टेबल-383 राउंड में 199 प्रत्याशियों की जीत-हार होगी तय.
जिले के 19 विधानसभामें कुल 50.95 लाख मतदाता पंजीकृत 
इनमें से 38.87 लाख वोटर्स ने ईवीएम-पोस्टल बैलेट से किया मतदान 
26.59 लाख पुरुष मतदाताओं में से 20.23 लाख ने किया मतदान 
24.35 लाख महिला मतदाताओं में से 18.11 लाख महिलाओं ने वोटिंग की 
वहीं, 76 ट्रांसजेंडर मतदाताओं में से 42 ने मतदान किया. 

14:04 PM

जयपुर
विधानसभा चुनाव-काउंटिंग का काउंटडाउन हुआ शुरू
जयपुर की 19 विधानसभा कल की खुलेगी किस्मत की पेटी
19 विधानसभा सीटों पर 199 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला 
राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना
332 टेबलों पर 383 राउंड में हो जाएगा हार-जीत का फैसला
मतगणना के लिए दोनों कॉलेजों में 332 टेबिल लगाई गई 
जिसमें 236 टेबिलों पर ईवीएम में आए वोटो की काउंटिंग होगी
जबकि 96 टेबिलों पर पोस्टल बैलेट की काउंटिंग करवाई जाएगी

13:55 PM

राजस्थान विधानसभा चुनाव-कल खुलेगी किस्मत की पेटी
मतदान के बाद काउंटिंग का काउंटडाउन हुआ शुरू
332 टेबल-383 राउंड में 199 प्रत्याशियों की जीत-हार होगी तय 
सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट और सुबह 8.30 से ईवीएम की काउंटिंग
जयपुर में राजस्थान-कॉमर्स कॉलेज में होगी मतगणना
ईवीएम से 38 लाख 34 हजार 407 वोटों की काउंटिंग होगी
इसके अलावा 37 हजार 38 सरकारी कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट
7 हजार 50 बुजुर्ग-दिव्यांगों के होम वोटिंग के मतपत्र की गिनती
इसके अलावा सर्विस वोटर्स के वोटों की काउंटिंग भी होगी

13:51 PM

विधानसभा चुनाव-2023 
काउंटिंग का काउंटनडाउन हुआ शुरू 
राजस्थान कॉलेज में नौ विधानसभा क्षेत्रों की होगी मतगणना 
राजस्थान कॉलेज में 116 टेबल, 182 राउंड में 103 प्रत्याशियों की भविष्य होगा तय 
कोटपूतली-12 टेबल, 19 राउंड, 9 प्रत्याशी, 224 बूथ,1,73,924 मतों की गणना 
दूदू-14 टेबल, 20 राउंड, 4 प्रत्याशी, 270 बूथ, 1,99,761 मतों की गणना 
झोटवाड़ा-16 टेबल, 23 राउंड, 18 प्रत्याशी, 270 बूथ, 3.06 लाख मतों की गणना
 हवामहल-12 टेबल, 19 राउंड, 10 प्रत्याशी, 222 बूथ, 1.94 लाख मतों की गणना 
सिविल लाइन्स-12 टेबल, 18राउंड,10 प्रत्याशी, 209बूथ,1.71 लाख मतों की गणना 
आदर्श नगर-12 टेबल, 19 राउंड,14 प्रत्याशी, 228बूथ, 1.96 लाख मतों की गणना 
मालवीय नगर-10टेबल, 19राउंड,10प्रत्याशी, 186बूथ, 1.50 लाख मतों की गणना 
सांगानेर-14टेबल, 22 राउंड, 16 प्रत्याशी, 304 बूथ, 2.46 लाख मतों की गणना 
बगरू-14टेबल, 23 राउंड, 315बूथ, 12 प्रत्याशी, 2.53 लाख मतों की गणना

13:43 PM

डूंगरपुर
विधानसभा चुनाव की मतगणना कल एसबीपी कॉलेज में होगी मतगणना 
डूंगरपुर व चौरासी सीट पर मतगणना के होंगे 21 राउंड 
सागवाड़ा में 22 और आसपुर सीट पर होंगे 23 राउंड 
कुल 208 कार्मिक करवाएंगे मतगणना

13:42 PM

धौलपुर
चुनाव पर्यवेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा आम चुनाव 2023 मतगणना की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया. 
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मौक पर पहुंचकर स्ट्रांग रूम से ईवीएम को मतगणना कक्ष तक लाने की व्यवस्था का भी जायजा लिया.
मतगणना की तैयारियों से जुड़े निर्देश दिए गए. अधिकारियों को सुरक्षा के लिहाज से लगाई गई है सीसीटीवी स्क्रीन, रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था. 
जिले की 4 विधानसभाओं के लिए 4 रूम तैयार किए गए. 

13:42 PM

प्रवीण गुप्ता PC 
जयपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की PC 
शाम 4 बजे सचिवालय में करेंगे PC 
चुनाव तैयारियों को लेकर देंगे जानकारी

 

13:01 PM

जयपुर 
बाबा बालक नाथ दिल्ली के दौरे पर 
बीजेपी मुख्यालय में कर रहे मुलाकात 
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से कर रहे मुलाकात
बाबा बालकनाथ कर रहे बीएल संतोष से मुलाकात

13:00 PM

विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 3 दिसंबर को
प्रदेशभर में 1862 प्रत्याशियों का फैसला कल
प्रदेश में 36 मतगणना केंद्रों पर 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
जयपुर, जोधपुर, नागौर में 2-2 मतगणना केंद्र बनाए गए
बाकि जिलों में 1-1 मतगणना केंद्र जहां मतगणना होगी
सभी मतगणना केंद्रों पर कुल 2552 टेबलें लगाई गई
कुल 4180 राउंड में पूरी होगी मतगणना
सबसे ज्यादा शिव विधानसभा में 34 राउंड में होगी मतगणना
36 केंद्रों पर मतगणना के लिए 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई
51890 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम के जरिए हुआ था मतदान
कुल 4 लाख 36 हजार 664 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट का उपयोग किया
जिसमें से 80 वर्ष से अधिक उम्र के 49 हजार 365
दिव्यांग श्रेणी के 11 हजार 656 मतदाता शामिल
आवश्यक सेवाओं के 4 हजार 427 मतदाता
मतदान प्रक्रिया में जुटे 3 लाख 71 हजार 166 मतदाता शामिल

12:58 PM

करौली
विधानसभा चुनाव मतगणना कल राजकीय महाविद्यालय में 
चारों विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलेट लाए गए मतगणना स्थल पर 
पुलिस और सीआईएसएफ जवानों की चौकसी में लाए पोस्टल बैलट 
मतगणना स्थल पर विधानसभा क्षेत्र वार होगी छंटन 
छंटनी के बाद कड़ी सुरक्षा में रखे जाएंगे पोस्टल बैलट

12:55 PM

जयपुर 
बसपा ने प्रदेश प्रभारी सुमरत सिंह जहाजी को पार्टी से  निकाला 
पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण किया निष्कासित 
बसपा की जयपुर जिला यूनिट ने जारी किए निष्कासन आदेश

 

12:29 PM

भरतपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा. MSJ कॉलेज परिसर पहुंचे. 14 टेबिल पर होगी राउंडवार मतगणना. ईवीएम से मतों की गणना के लिए विधानसभावार 11-11 टेबिल और डाक मतपत्रों की गणना के लिए विधानसभावार 3-3 टेबिल लगाई गईं. कामां में 23 चरण, नगर में 21 चरण, डीग-कुम्हेर में 22 चरण, भरतपुर में 22 चरण, नदबई में 26 चरण, वैर में 24 चरण और बयाना में 24 चरणों में होगी मतगणना.

12:05 PM
जयपुर
मतगणना से पहले देवी-देवताओं की शरण में 'नेताजी' मंदिरों में ढोक लगाकर कर रहे जीत की मनोकामनाएं. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आज सुबह मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर पहुंची. पुष्य नक्षत्र में प्रथम पूज्य के दर्शन कर भाजपा की जीत की मनोकामनाएं. राजे ने मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर बालाजी के दर्शन किए. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कल श्रीनाथजी के किए दर्शन. जोशी ने तीन दिसम्बर को प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की जीत होगी- मेरा सौभाग्य होगा कि सीएम को पहली माला सीपी जोशी पहनाएं. जोशी के साथ वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने भी किए दर्शन.
12:01 PM

चूरू की तारानगर सीट पर कड़ा मुकाबला. बीजेपी प्रत्याशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने माना. ज़ी मीडिया से बोले राजेन्द्र राठौड़- तारानगर में है क्लोज़ कन्टेस्ट . उधर नरेन्द्र बुड़ानिया भी मान रहे कड़ा मुकाबला. राठौड़ ने मतगणना में स्थानीय कर्मचारी नहीं लगाने की रखी मांग. कहा - विधायक ने अपने हितैषी कर्मचारी लगा रखे थे. अनुशासन की सीमाओं को लांघ रहे थे कर्मचारी. चुनाव में भी कांग्रेस का खुला प्रचार कर रहे थे, इसलिए स्थानीय कर्मचारी नहीं लगाने की मांग.

12:01 PM
अजमेर 
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अजमेर में, कल होने वाली मतगणना पर बोले ठाकुर, कहा- कुशासन, भ्रष्टाचार और महिला अपराध से मिलेगी मुक्ति, कल वोटो की गिनती में प्रदेश में खिलेगा कमल, सुशासन के लिए प्रदेश की जनता ने किया है मतदान, प्रदेश में भाजपा की बनेगी सरकार.
11:59 AM

चुनावी नतीजों से पहले उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ी. अपने अपने देवी देवताओं-धार्मिक स्थलों पर लगा रहे धोक. मतगणना से पहले उम्मीदवार बूथ वाइज गणित बैठा रहे बीजेपी-कांग्रेस के साथ अन्य दलों के प्रत्याशी बेचैन हो रहे. कल सुबह 8 बजे से होगी विधानसभा चुनाव की मतगणना.

 

11:59 AM
चित्तौड़गढ़ विधानसभा चुनाव में पांच विधानसभाओं के नतीजों का काउंटडाउन, जिले में सबसे पहले चित्तौड़गढ़ और सबसे आखरी में आएगा बेगूं का परिणाम, 22 राउंड में चित्तौड़गढ़ और 25 राउंड में होगी बेगूं की काउंटिंग, कपासन और बड़ी सादड़ी 24-24 व निम्बाहेडा की 23 राउंड में होगी काउंटिंग. सवेरे 9 बजे से जिला मुख्यालय स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय विद्यालय में शुरू होगी मतगणना. जिले के कुल 1499 बूथ की 118 राउंड में पूरी होगी काउंटिंग.
11:39 AM

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंची मेहंदीपुर बालाजी
महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने की राजे की अगवानी
मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया राजे का स्वागत
राजे ने शुरू की बालाजी की पूजा अर्चना
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना
मंदिर के पण्डित करवा रहे पूजा.

11:35 AM

बाबा बालकनाथ सीएम की दौड़ में तेजी से उभरता नाम है. इनका नाम बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं में शामिल है. बाबा बालकनाथ का स्टाइल योगी आदित्यनाथ की तरह रहता है. और तो और लोग इन्हें 'राजस्थान का योगी' भी कहते हैं. अगर बीजेपी की सरकार बनी तो ताज इनके सिर भी बंध सकता है.

11:30 AM

आज बाबा बालकनाथ 1 बजे धोक लगाने के लिए भिवाड़ी के प्रसिद्ध मंदिर बाबा मोहनराम में जाएंगे.

11:21 AM

दौसा 
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का किया स्वागत कलक्ट्रेट चौराहे पर किया भाजपाइयों ने स्वागत. पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शाहरा रहे मौजूद. वरिष्ठ भाजपा नेता लोकेश शर्मा भी रहे साथ. राजे ने भाजपाइयों से लिया जिले का चुनावी फीडबैक हालांकि इस दौरान राजे ने बनाई मीडिया से दूरी. मेहंदीपुर बालाजी जाते समय राजे रुकी. दौसा बालाजी में राजे का पूजा अर्चना का है कार्यक्रम. 

11:12 AM

भरतपुर 
काउंटिंग के लिये इलेक्शन ऑब्जर्वर एम राचपा पहुंचे काउंटिंग स्थल एमएसजे कॉलेज, एमएसजे कॉलेज में टीचिंग ब्लॉक्स में बनाये गए स्ट्रांग रूम में काउंटिंग की व्यवस्था का लेंगे जायजा, कुछ देर में जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु भी पहुंचेंगे काउंटिंग स्थल, कल होगी मतगणना, मतगणना स्थल और ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन कैमरे से कैम्पस की निगरानी कर रही है भरतपुर पुलिस, अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं ,सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश.

10:41 AM

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का दौसा दौरा. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कार्यक्रम. करीब एक घण्टे बाद बालाजी पहुंचने का है कार्यक्रम. दौसा कलक्ट्रेट चौराहे पर भाजपाई करेंगे स्वागत. स्वागत के बाद राजे होंगी बालाजी के लिये रवाना. पूर्व में भी बना था राजे का बालाजी कार्यक्रम लेकिन उस दिन नहीं आ सकी थी राजे. बालाजी मतगणना से पहले राजे कर रहे देव दर्शन.

 

10:04 AM

सांचोर
कल खुलेगी प्रत्याशियों के किस्मत की पेटी, क्या कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम बिश्नोई की होगी हैट्रिक या निर्दलीय प्रत्याशी जीवाराम चौधरी लगाएंगे ओवर हैट्रिक, दोनों प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर के लगाए जा रहे कयास, हार-जीत का अंतर 10 से 15 हजार के बीच रहने का अनुमान, भाजपा से देवजी पटेल व बसपा से शमशेर अली कितना लेंगे वोट, चारों उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में है कैद, मतगणना के साथ कल होगी तस्वीर साफ.

 

10:04 AM
धौलपुर- धौलपुर जिले के चारों विधानसभाओं के कुल 37 प्रत्याशियों का कल खुलेगा भाग्य. चारों विधानसभाओं के कुल 6 लाख 88 हजार 264 मतदाताओं ने किया है मतदान, बाड़ी में 1 लाख 99 हजार 704 बसेड़ी में 1 लाख 49 हजार 972, धौलपुर में 1 लाख 72 हजार 558, राजाखेड़ा में 1 लाख 66 हजार 30 मतदाताओं के वोट तय करेंगे अपने नेताजी को.
09:55 AM

सांचोर
कल खुलेगी प्रत्याशियों के किस्मत की पेटी, क्या कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम बिश्नोई की होगी हैट्रिक या निर्दलीय प्रत्याशी जीवाराम चौधरी लगाएंगे ओवर हैट्रिक,दोनों प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर के लगाए जा रहे कयास, हार-जीत का अंतर 10 से 15 हजार के बीच रहने का अनुमान, भाजपा से देवजी पटेल व बसपा से शमशेर अली कितना लेंगे वोट, चारों उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में है कैद, मतगणना के साथ कल होगी तस्वीर साफ.

09:55 AM

बांसवाड़ा राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023

जिले में आज से धारा 144 लागू

5 दिसंबर तक जिले में रहेगी धारा 144 लागू

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्र शर्मा ने जारी किया आदेश

विजय जुसुस निकालने और आतिशबाजी पर भी लगाई पाबंदी

प्रत्याशी विजय होने के बाद उस दिन नही कर पायेगा सभा और समारोह

इन सभी निर्देशों का उलंघन करने पर होगी कार्रवाई

09:47 AM
बांसवाड़ा राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना कल श्री गोविंद गुरु कॉलेज में होगी मतगणना. मतगणना को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट. करीब 700 पुलिसकर्मी लगेंगे मतगणना के दिन तैनात. चप्पे - चप्पे पर पुलिस रखेगी नजर.
09:44 AM
सीकर मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी एसके गर्ल्स कॉलेज में कल होगी मतगणना सीकर जिले की आठ विधानसभा की होगी मत गणना सीकर - 19 राउंड/ 14 टेबल श्रीमाधोपुर - 18 राउंड/ 14 टेबल खंडेला - 18 राउंड /14 टेबल लक्ष्मणगढ- 24 राउंड/12 टेबल फतेहपुर - 18 राउंड/ 14 टेबल दातारामगढ़- 20 राउंड / 14 टेबल नीम का थाना - 18 राउंड / 14 टेबल धोद - 19 राउंड/ 14 टेबल
09:42 AM
सीकर मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी एसके गर्ल्स कॉलेज में कल होगी मतगणना सीकर जिले की आठ विधानसभा की होगी मत गणना सीकर - 19 राउंड/ 14 टेबल श्रीमाधोपुर - 18 राउंड/ 14 टेबल खंडेला - 18 राउंड /14 टेबल लक्ष्मणगढ- 24 राउंड/12 टेबल फतेहपुर - 18 राउंड/ 14 टेबल दातारामगढ़- 20 राउंड / 14 टेबल नीम का थाना - 18 राउंड / 14 टेबल धोद - 19 राउंड/ 14 टेबल
09:31 AM

धौलपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मतगणना स्थल के अंदर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम मतगणना कक्षों के अंदर व बाहर सहित पुलिस पैरामिलट्री फोर्स आरएसी के करीब 300 अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे. प्रत्येक मतगणना कक्ष 13-13 सुरक्षाकर्मी और एक-एक अधिकारी तैनात रहेंगे, स्ट्रॉन्ग रूम से ईवीएम निकालकर लाने के लिए भी सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई धौलपुर शहर में 12 फिक्स पिकेट्स पर पुलिसकर्मी तैनात रहेगें 3 मोबाइल पार्टी लगातार गश्त करेगी.

 

09:31 AM

जालोर विधानसभा चुनाव-2023 
मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था के लिए विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त, पांच अधिकारियों को नियुक्त किया विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट, 3 दिसम्बर को सुबह 6 बजे से मतगणना समाप्ति तक संभालेंगे कानून व्यवस्था, तीन अलग-अलग जोन में नियुक्त किए मजिस्ट्रेट, मतगणना परिसर के 100 मीटर दायरे में ‘‘पेडेस्ट्रियन जोन’’, दूसरे सुरक्षा घेरा ‘‘आउटर कॉरिडोर’’ वहीं तीसरा घेरा होगा मतगणना परिसर ‘‘इनर जोन’’, विशेष मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर संभालेंगे कानून एवं शान्ति व्यवस्था,जिला मजिस्ट्रेट निशान्त जैन ने जारी किए आदेश.

09:17 AM

जयपुर 

जयपुर की 19 सीटों पर 199 उम्मीदवार मैदान में

किशनपोल में जमानत बचाने के लिए सबसे कम वोटो की जरूरत

किशनपोल में जमानत बचाने के लिए 24680 वोटो की जरूरत

पिछली बार 347 मे से 288 की हुई थी जमानत जब्त

09:07 AM
जयपुर
झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर शहरी मतदाताओं की संख्या अधिक
लेकिन वोट परसेंटेज का प्रतिशत ग्रामीण में 
झोटवाड़ा में हुआ कुल 71.52% मतदान,
तीन अलग-अलग क्षेत्र में बटी झोटवाड़ा विधानसभा सीट,
जयपुर शहर,  झोटवाड़ा पंचायत समिति, जोबनेर पंचायत समिति,
शहरी क्षेत्र में 67.59% मतदान,
झोटवाड़ा पंचायत समिति में 74.69 प्रतिशत मतदान.
 
 
धौलपुर: प्रत्येक विधानसभा मतगणना के लिए 14 टेबल निर्धारित की गई बाड़ी में कुल 253 बूथ,बसेड़ी में 218 बूथ ,राजाखेड़ा में 229 बूथ एवं धौलपुर में 228 बूथ , बाड़ी में मतगणना के सर्वाधिक राउंड 19,बसेड़ी में 16 राउंड तथा राजाखेड़ा तथा धौलपुर की मतगणना में 17 राउंड होंगे.
 
भीलवाड़ा. मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी 3 दिसंबर को भीलवाड़ा की सात विधानसभा से 61 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला भीलवाड़ा - 17 राउंड/ 14 टेबल मांडलगढ़ - 20 राउंड/ 14 टेबल जहाजपुर- 19 राउंड /14 टेबल मांडल- 20 राउंड/14 टेबल सहाड़ा- 20 राउंड/ 14 टेबल आसींद- 22 राउंड / 14 टेबल शाहपुरा- 20 राउंड / 14 टेबल मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगेंगे 800 पुलिसकर्मी जिले में कुल 18,50,5227 मतदाताओ में से 13,98,254 ने किया मतदान.
 
09:07 AM

कल के रिजल्ट से पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मोतीडुगरी में धोक लगाई. सांसद रामचरण बोहरा भी पहुंचे.

fallback

 

08:50 AM

जोधपुर
दस विधानसभाओं के लिए मतगणना की तैयारियां पूरी
सबसे पहले जोधपुर शहर विधानसभा का आएगा परिणाम
दस सीटो पर 19:31 लाख मतों की होगी गणना
सवेरे 08 बजे से शुरू होगी मतगणना
दो टेबल पर होगी पोस्टल बैलेट की गिनती
पॉलीटेक्निक परिसर में बॉयज व गर्ल्स बिल्डिंग में होगी गणना
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयनारायण मीणा ने दी जानकारी.

 

जोधपुर
दस विधानसभाओं के लिए मतगणना की तैयारियां पूरी
03 दिसम्बर को होगी मतगणना
पॉलीटेक्निक बॉयज बिल्डिंग में छह विधानसभा
जोधपुर शहर 174 बूथ, 14 टेबल , 18 राउंड
सरदारपुरा 225 बूथ, 17 टेबल , 19 राउंड
लूणी 212 बूथ, 19 टेबल , 23 राउंड
ओसियां 266 बूथ, 19 टेबल, 19 राउंड
भोपालगढ़ 291 बूथ,14 टेबल, 30 राउंड
फलोदी 259 बूथ, 19 टेबल, 19 राउंड
लोहावट 275 बूथ,16 टेबल, 23 राउंड
शेरगढ़ 299 बूथ, 15 टेबल, 25 राउंड
बिलाड़ा 284 बूथ, 14 टेबल, 29 राउंड
सूरसागर 248 बूथ, 14 टेबल, 25 राउंड

08:49 AM

हनुमानगढ़ 20, सांगरिया 17, नोहर-भादरा 19-19 और पीलीबंगा की 21 राउंड में होंगी गिनती
पीलीबंगा में सर्वाधिक 285 बूथ और  सँगरिया मे सबसे कम 226 बूथ, हनुमानगढ़ में 268 बूथ,भादरा 253 और नोहर में 265 बूथ
पीलीबंगा में 82.54% सँगरिया मे 83.53%,हनुमानगढ़ मे 80.07%, भादरा मे 82.47% और नोहर में 84.27 प्रतिशत मतदान हुआ
सबसे पहले डाक मत पत्रों और ईटीपीबीएस की होंगी गणना,फिर संगरिया का आएगा परिणाम
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कपिल यादव ने दी जानकारी.

08:49 AM

अजमेर
3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी,
पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8बजे से शुरू होगी गिनती,
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती का काम होगा शुरू,
इसके बाद खोली जायेंगी जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम,
हर विधानसभा क्षेत्र की दो कमरों में होगी गिनती,
सबसे कम 13 राउंड में अजमेर दक्षिण के मतों की गिनती का काम होगा पूरा,
सबसे लेट नसीराबाद विधानसभा की 21 राउंड में होगी गिनती,
जिले का पहला नतीजा अजमेर दक्षिण का सबसे पहले आएगा.

08:48 AM

राजसमंद
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से जुड़ी खबर,
राजसमंद जिले की चारों विधानसभा सीटों की काउंटिंग होगी बालकृष्ण स्टेडियम में,
भीम विधानसभा सीट की कमरा नंबर 26 में, कुंभलगढ़ की कमरा नंबर 54 में होगी काउंटिंग,
राजसमंद सीट की कमरा नंबर 14 में और नाथद्वारा विधानसभा सीट की काउंटिंग होगी कमरा नंबर 07 में,
मतगणना के दौरान भीम के होंगे 22 राउंड, कुंभलगढ़ के होंगे 27 राउंड, राजसमंद के होंगे 21 राउंड और नाथद्वारा के होंगे 20 राउंडस,
सबसे पहले वैलेट पेपर की होगी गिनती उसके बाद आएगा ईवीएम का नंबर,
तो वहीं बालकृष्ण स्टेडियम के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल है तैनात,
राजसमंद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार कर रहा है मॉनिटरिंग.

08:44 AM

चूरू विधानसभा चुनाव 2023

जिले की 6 विधानसभा का परिणाम 3 को,

3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से होगी मतगणना प्रारंभ, 

चूरू की राजकीय लोहिया महाविद्यालय में होगी गणना,

सादुलपुर विधानसभा 19 राउंड, 14 टेबल

तारानगर विधानसभा 19 राउंड, 14 टेबल,

सरदारशहर विधनसभा 22 राउंड, 14 टेबल,

चूरू विधानसभा 17 राउंड, 14 टेबल,

रतनगढ़ विधानसभा 18 राउंड,14 टेबल,

 सुजानगढ़ विधानसभा 20 राउंड,14 टेबल.

08:43 AM

पाली: कल विधानसभा चुनाव की मतगणना. जिले की 6 सीटों के लिए बांगड़ महा विद्यालय में होगी मतगणना.  सबसे अधिक राउंड सुमेरपुर और मारवाड़ जंक्शन विधानसभा के होंगे. दोनो सीटों के 25-25 राउंड होंगे.  जेतारण विधानसभा में तेईस राउंड,सोजत विधानसभा के तेईस राउंड, पाली विधानसभा के बाइस राउंड, बाली विधानसभा के चोबीस राउंड होंगे.

 

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
राहत की खबर, बस्सी और झोटवाड़ा में बढ़ाई टेबलों की संख्या
निर्वाचन आयोग ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में दी टेबल बढ़ाने की मंजूरी
झोटवाड़ा में बढ़ाई 2 टेबल और बस्सी में 1 बढ़ाई एक टेबल
झोटवाड़ा में 14 की जगह 16 टेबलों पर होगी EVM के मतों की काउंटिंग
झोटवाडा में 16 टेबल पर 23 राउंड में होगी EVM से 3.06लाख मतों की मतगणना
बस्सी में अब 11 को जगह 12 टेबलों पर EVM के मतों की गणना
बस्सी में 12 टेबलों पर 21 राउंड में EVM से 1.83 लाख मतों की मतगणना 
किशनपोल विधानसभा का सबसे पहले आएगा परिणाम
मतगणना के लिए टेबल बढ़ने से जल्द परिणाम आएगा.

08:43 AM
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट. अजमेर के लिए रवाना हो रहे अनुराग ठाकुर. मेयो कॉलेज के स्पोर्ट्स डे में शामिल होंगे ठाकुर. ठाकुर ने कहा- प्रदेश में बन रही भाजपा की सरकार. जनता का इंतजार खत्म होगा. कुशासन भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता को मिलेगी मुक्ति. कांग्रेस की लूट वाली सरकार से भी मिलेगी मुक्ति. बस एक दिन का इंतजार. जनता ने कमल खिलाने के लिए दिया भाजपा को आशीर्वाद. दावे और झूठे वादे यह कांग्रेस की पुरानी आदत. 5 साल पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने करे थे बड़े-बड़े दावे. वह केवल वादे ही रहकर रह गए. कांग्रेस के सारे वादे होते हैं खोखले. कांग्रेस का चेहरा हो चुका बेनकाब. कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ दिया जनता ने वोट. कांग्रेस का करंट पूरी तरह हो चुका खत्म.
08:28 AM
नागौर विधानसभा चुनाव मतगणना कल, नागौर की दस विधानसभा सीटों की मतगणना होगी कल, नागौर जिला मुख्यालय के बलदेवराम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय व राजकीय माडीबाई मिर्धा महिला महाविद्यालय में होगी मतगणना, कल सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, हर विधानसभा में कुल 19 राऊंड होंगे मतगणना के , डेगाना और मेड़ता विधानसभा में होंगे 20-20 राउंड, मतगणना स्थल पर सुरक्षा को लेकर किए गए हैं पुख्ता इंतजाम.
08:27 AM

मतगणना की टेबलों की संख्या बढ़ने से राउंड कम. जयपुर में 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 383 राउंड में होगा. राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज में होगी मतगणना. 236 टेबल पर 383 राउंड में EVM के मतों की गणना. 96 टेबल पर डाक मतपत्र और ETPBS की मतगणना. इस तरह 332 टेबल पर 19 विस की EVM-डाकमत की काउंटिंग. सबसे कम 18 राउंड में सिविल लाइन की मतगणना. सबसे ज्यादा झोटवाड़ा और बगरू में 23-23 राउंड. फुलेरा, सांगानेर में 22-22राउंड में मतगणना. बस्सी, विद्याधर नगर में 21-21 राउंड में काउंटिंग. चाकसू, आमेर, जमवारामगढ़, दूदू, शाहपुरा में 20-20राउंड. कोटपूतली, विराटनगर, चौमूं, हवामहल, किशनपोल,आदर्श नगर, मालवीय नगर में 19-19 राउंड होंगे.

 

08:26 AM

जयपुर विधानसभा चुनाव 2023: प्रदेश के सभी 36 मतगणना केंद्रों पर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था. 3 दिसंबर को मतगणना में सुरक्षा के लिए तैनात की जाएगी CAPF और RAC की 175 कंपनियां. सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की 40 कंपनियों EVM की सुरक्षा के लिए रहेंगी तैनात. RAC की 36 कंपनियां मतगणना स्थल पर रहेंगी तैनात. विभिन्न जिलों में कानून व्यवस्था के मद्देनजर तैनात की जाएगी RAC की 99 कंपनियां.

 

08:26 AM

मतगणना से पहले संभानाओं के प्रयास पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की शुक्रवार शाम अहम मुलाकातें. राजे संघ मुख्यालय भारती भवन पहुंची और क्षेत्र प्रचारक निंबाराम से मिलीं. दोनों के बीच चुनाव सहित विभिन्न मामलों को लेकर चर्चा हुई. पूर्व सीएम राजे ने राजभवन जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र से भी की मुलाकात.

 

08:25 AM

केंद्रीय मंत्री का अनुराग ठाकुर आ रहे जयपुर. मतगणना से पहले पहुंच रहे जयपुर. कुछ देर में पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट. भाजपा कार्यकर्ता करेंगे स्वागत.

 

Trending news