Jaipur: प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिलना शुरू हो गया है. बीते तीन दिनों से दिन और रात के तापमान में हो रही बढ़ोतरी ने लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत दी है. बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई. बुधवार को जहां दिन के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं रात के तापमान में भी करीब 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14.2 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म रात


आधा दर्जन जिलों में 2 से 3 डिग्री तक रात का पारा बढ़ा है. 14.2 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म रात दर्ज की गई. जयपुर में भी बीती रात 9.6 डिग्री रात का पारा दर्ज किया गया. बुधवार को करीब 2 से 3 डिग्री तक रात का तापमान बढ़ा. वहीं आज (गुरुवार) कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है.


ये भी पढ़ें- Sikar: सड़क हादसे में दो घायल, आमने-सामने हुई भिड़ंत


बुधवार रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई. प्रदेश के करीब सभी जिलों में जहां रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीती रात 14.2 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. इस दौरान प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान 8 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया.


कहां कितना तापमान


अजमेर 10 डिग्री, भीलवाड़ा 7 डिग्री, वनस्थली 7 डिग्री
अलवर 7.8 डिग्री, जयपुर 9.6 डिग्री, पिलानी 8.9 डिग्री


सीकर 11.5 डिग्री, कोटा 9.6 डिग्री, बूंदी 5.5 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 7.6 डिग्री, डबोक 8.4 डिग्री, बाड़मेर 14.2 डिग्री


जैसलमेर 10.6 डिग्री, जोधपुर 12.4 डिग्री, फलोदी 9.5 डिग्री
बीकानेर 9.6 डिग्री.,चूरू 9.6 डिग्री,श्रीगंगानगर 10 डिग्री


धौलपुर 8.7 डिग्री,नागौर 9 डिग्री,सांगरिया 9.7 डिग्री
जालोर 11 डिग्री,फतेहपुर 8.6 डिग्री,करौली 7.2 डिग्री


मौसम विभाग के अनुसार कल (शुक्रवार) से प्रदेश में एक कम दबाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. लेकिन इस पश्चिमी विक्षोभ से पहले ही आज राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही 21 जनवरी से 23 जनवरी तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.