Sikar: सड़क हादसे में दो घायल, आमने-सामने हुई भिड़ंत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1075443

Sikar: सड़क हादसे में दो घायल, आमने-सामने हुई भिड़ंत

कोतवाली पुलिस ने हादसे के बाद मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सड़क हादसे में दो घायल

Neem Ka Thana: सीकर जिले के नीम का थाना इलाके के पास स्कॉर्पियो गाड़ी और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसा कपिल अस्पताल के बाहर हुआ. हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

जानकारी के अनुसार डाबला इलाके के निवासी अनिल और पवन खेतड़ी मोड़ स्थित उनकी दुकान को बंद करके रोज की तरह बाइक से स्टेशन की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कपिल अस्पताल के सामने स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.

ये भी पढ़ें- Jaipur: वन्य जीव संरक्षण को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक, कही ये बड़ी बात

हादसे में बाइक सवार घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही  मामले की जांच शुरू कर दी. घटना को लेकर अस्पताल के सामने लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Report- Ashok Shekhawat

 

Trending news