Rajasthan Weather News: राजस्थान में मानसून के आने के बाद जोरदार बारिश हो रही है. राज्य के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है. बीते दिन अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा व टोंक में तेज बरसात दर्ज हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 30 जून और 1 जुलाई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 2 जुलाई से मौसम बदलेगा और बारिश थमने लगेगी. 


यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लगी चोट, सचिन पायलट ने की उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना


इन इलाकों में हुई जोरदार बारिश 
बीते 24 घंटों में जयपुर में काले बादल छाए रहे और मौसम एकदम ठंड़ा बना रहा. वहीं, दोपहर के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश होनी शुरू हुई. बारिश होने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली. इसके साथ ही बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया,  जिससे वाहन चालकों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.


कई जगहों पर भरा पानी 
वहीं, बांसवाड़ा में भी तेज हवाओं के साथ बरसात दर्ज की गई और तेज बारिश से सड़कों पर जोरदार पानी बहने लगा. इसके साथ ही, झालावाड़, नागौर के साथ कई इलाकों में तेज बारिश हुई. 


आज इन जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार यानी 30 जून को बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा और आसपास के इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, राजसमंद, अलवर, सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा, सीकर, बारां, सिरोही, भरतपुर, दौसा, टोंक, धौलपुर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, धौलपुर, जयपुर, जालोर, जोधपुर, झालावाड़, श्रीगंगानगर, नागौर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, पाली, करौली और कोटा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Chief Secretary Big Update: राजस्थान की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को मिला 6 महीने का एक्सटेंशन, जानें बड़ी वजह


मौसम विभान ने दी सलाह 
मौसम का हाल देखते हुए विभाग ने सलाह देते हुए कहा है कि बारिश के दौरान लोग सावधान रहें और पेड़-खंभों के दूरी बनाकर रखें.