Rajasthan Weather News: राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी
Rajasthan Weather News: राजस्थान में आने वाले कुछ दिनों में कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. यह बारिश का दौर 1 सप्ताह तक जारी रहने की संभावना जताई गई है.
Rajasthan Weather News: राजस्थान में मानसून सक्रिय है, जिसके चलते यहां लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. वहीं, अब प्रदेश के पूर्वी जिलों में भी बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई हैं. इसी को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वी इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने दी जानकारी
इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि 25 जुलाई के बाद मौसम में परिवर्तन होने के संभावना है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल मानसून की ट्रफ लाईन सीकर, बीकानेर से होकर बंगाल की खाड़ी में बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर रेप कांड पर बोले राजेंद्र राठौड़, CM राजनीतिक चश्मे से देखने के बजाए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें
नया वेदर सिस्टम
इस कारण वेदर का नया सिस्टम बना हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में राजस्थान के कुछ इलाकों में मानसून सक्रिय रहेगा, जिसके चलते यहां के बहुत सारे इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
19-25 जुलाई इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
वहीं, आगामी दिनों में पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में बारिश देखी जा सकती है. वहीं, बीकानेर, जोधपुर के बहुत सारे इलाकों में 19 जुलाई से 25 जुलाई के दौरान मानसून सक्रिय रह सकता है, जिसके चलते यहां के इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर एक हफ्ते जारी रह सकता है.
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि इस दौराना पेड़ों और खंभों के दूर रहे. इसके साथ ही बिजली उपकरणों को बंद रखें और घर से बाहर जाने से पहले मौसम का हाल देख लें.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान की इस जगह पर नजर-ए-इनायत करे सरकार,बीमार लोगों को ले जाने के लिए चारपाई एकमात्र साधन
यह भी पढ़ेंः चार दिन बाद शुक्र कहेंगे 7 राशियों को गुड लक, होगी छप्परफाड़ नोटों की बरसात