Rajasthan Weather Update: नए साल पर राजस्थान ने ओढ़ी कोहरे की चादर, मौसम विभाग ने 11 जिलों में जारी किया अलर्ट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के बाद पिछले दिनों से बारिश दौर चल रहा है, जिसके चलते प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी है. वहीं, सुबह से प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे की सफेद चादर छाई हुई है.
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बारिश के कारण राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों के मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है. प्रदेश के 11 जिलों में मौसम विभाग ने शीतलहर व घना कोहरे का अलर्ट जारी किया है. राजधानी जयपुर में भी मौसम में नमी है. शीत लहर के चलते कड़ाके की ठंड बनी हुई है. नए साल पर राजस्थान ने कोहरे की सफेद चादर ओढ़ रखी है.
प्रदेश के कई शहरों में सुबह और शाम को घना कोहरा रहा. जयपुर में भी कोहरे का असर रहा. रात करीब 10 बजे कोहरे का असर शुरू हुआ, जो कुछ ही मिनट में इतना घना होगा कि रोड लाइट के बावजूद सड़कों पर कुछ नजर नहीं आ रहा था.
शहर में विजिबिलिटी केवल 10 मीटर तक की रह गई थी. कोहरे की वजह से रात में चलने वाले वाहनों को काफी परेशानी हुई. मौसम विभाग ने जयपुर सहित प्रदेश के 11 शहरों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी कर दिया है.
साल के पहले दिन रेनवाल इलाके में सर्दी में पहली बार घना कोहरा छाया हुआ हैं. रेनवाल सहित ग्रामीण इलाकों में मावठ की बरसात होने के बाद शहर और ग्रामीण क्षेत्र घने कोहरे की आगोश में डूब गया है, कोहरे के कारण ट्रेन चालकों एवं वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं ट्रेन चालकों को पटरियों पर गति अवरोधक फटाके छोड़कर जानवरों को दूर किया जा रहा है, इसके साथ ही वाहन चालकों को हेडलाइट का सहारा लेकर वाहन चलाने पर मजबूर है , इस कड़ाके की सर्दी से आमजन वृद्ध और बच्चे अलाव का सहारा ले रहे हैं.