Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में दिसंबर महीना खत्म होने की कगार पर है, इसके साथ ही कड़ाके की सर्दी महसूस नहीं हो रही है. वही मौसम विज्ञान केंद्र ने घने कोहरे को लेकर प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी करा है. प्रदेश में सर्दी अधिक नहीं होने का मुख्य कारण एक के बाद एक आ रहे पश्चिमी विक्षोभ है. प्रदेश में सर्दी का महीना नवंबर से लेकर फरवरी तक है. सर्दी के महीने नवंबर दिसंबर महीने में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. आज प्रदेश के बड़े हिस्से में घना कोहरा सुबह के समय देखने को मिला, जिससे आम जन प्रभावित होता दिखाई दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 दिन बाद नए साल का आगाज हो जाएगा, इसके बावजूद इस बार प्रदेश में कड़ाके की सर्दी अपना असर नहीं दिख रही है. जिसका सबसे बड़ा कारण पश्चिमी विक्षोभ को माना जा रहा है, सर्दी का सीजन शुरू होते ही प्रदेश से एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहे हैं. जिसके चलते मौसम अधिक शुष्क नहीं हो पा रहा है, और सर्दी अपना असर नहीं दिख रही है. आज भी प्रदेश से एक नया पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है.


 मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. किसी के साथी प्रदेश में आज भी घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. धौलपुर,नागौर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. इन जिलों में अति से ज्यादा घना कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है. वहीं भरतपुर, झुंझुनू, करौली,पाली जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है इन सभी जिलों में कोहरा छाने की संभावना है. प्रदेश के तापमान की बात की जाए तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.


माउन्ट आबू का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. सीकर,पिलानी का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के करीब दर्ज हुआ. इसी के साथ बाड़मेर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री दर्ज रहा. जालौर,जोधपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री के पास दर्ज किया गया. जैसलमेर का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज हुआ. प्रदेश का अधिकतम तापमान 13 से 29 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 1 से 13 डिग्री के बीच दर्ज हुआ. प्रदेश के अधिकांश जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ.


दुनिया भर में क्लाइमेट चेंज का असर देखने को मिल रहा है दिसंबर महीना गुजरने को है उसके बावजूद प्रदेश में कड़ाके की सर्दी महसूस नहीं की जा रही है. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली ने पहले ही प्रदेश में इस बार सर्दी कम पड़ने के संकेत दिए थे. आने वाले महीने जनवरी में देखना होगा कि प्रदेश में कड़ाके की सर्दी प्रदेशवासी महसूस करते हैं या नहीं.