Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ मचाएगा आतंक, शीतलहर के बाद अब बारिश से लोग होंगे परेशान, जानें वेदर अपडेट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में जल्द ही बदलाव आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मकर संक्रांति से पहले एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है. यह बदलाव राजस्थान के मौसम को पूरी तरह से बदल सकता है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है, जिसके कारण पूरे राज्य में घना कोहरा छा गया है. शीतलहर के प्रभाव से कनकनी वाली ठंड लोगों को सता रही है. नागौर, सिरोही, फतेहपुर, माउंट आबू, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, पिलानी, जैसलमेर समेत कई इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि कल से मौसम में बदलाव आ सकता है, क्योंकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसके कारण कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना बन रही है.
राजस्थान में जल्द ही बारिश का दौर शुरू हो सकता है, जिसके कारण मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार, नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले दिनों में कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना बन रही है. आईएमडी का अनुमान है कि आगामी 10 से 12 जनवरी को एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसके कारण बीकानेर, जयपुर, भरतपुर समेत कई और इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में पाला पड़ने का अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजस्थान के कई जिलों में तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट आई है. नागौर में न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा गिरा है, जबकि अलवर, भरतपुर, सीकर, चूरू, दौसा, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पाली, जोधपुर, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर और जालौर में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ और गंगानगर में कोल्ड डे अलर्ट है. वहीं, अलवर, भरतपुर, अजमेर, दौसा, जयपुर, सीकर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में शीतलहर बढ़ेगी.