Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी के साथ कोहरे का सितम हुआ शुरू, माइनस में पहुंचा तापमान, जनजीवन हुआ प्रभावित
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं, कुछ शहरों में कई हफ्तों से पारा माइनस में दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए सर्दी को लेकर अलर्ट जारी किया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी से बचने के लिए अलग-अलग जतन कर रहे है. बीते एक हफ्ते से फतेहपुर जैसे इलाकों में तापमान माइनस में है, जिसका असर आस-पास के शहरों में भी देखने मिल रहा है. लोग दिन में भी घर में दुबके बैठे हैं. वहीं सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. बाजारों में रौनक नहीं है, हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है.
सीकर जिले में कोहरे के साथ सर्दी की बेदर्दी जारी है. सर्दी का असर है इस कदर दिख रहा है कि लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. सीकर के फतेहपुर इलाके में आज घना कोहरा रहा. तापमान में जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया. आज फतेहपुर में तापमान माइनस 0.5 डिग्री दर्ज किया गया. कोहरे से वाहन चालकों काफी असुविधा हो रही है.
श्रीडूंगरगढ़ में भी गाड़ियों पर बर्फ की परत जम गई. रात को घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर बर्फ की परत जमा हो गई. उपखंड में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने पारा और गिरने की सूचना जारी कर दी है. लोग सर्दी से बचने के लिए अलग-अलग जतन कर रहे हैं.
झुंझुनू जिले में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. आज भी जिले के कई स्थानों पर तेज सर्दी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आया तो वहीं कई लोग अलाव का सहारा लेते भी नजर आए. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी सर्दी में किसी तरह की कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. जिले में कई स्थानों पर आज सुबह हलका कोहरा भी लगा नजर आया.