Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्द हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी! 3.5 डिग्री तक लुढ़का पारा, जानें मौसम का ताजा हाल
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज सर्दी के तेवर तेज नजर आए, तो वहीं आज फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिसंबर माह के शुरू होने के साथ ही सर्दी के तेवर भी तेज होने शुरू हो गए है. सुबह-शाम को पड़ने वाली सर्दी की वजह से लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव आने लगा है. सीकर के फतेहपुर एवं अन्य क्षेत्रों में आज तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. अभी तक इस सीजन मे सबसे कम तापमान आज, गुरुवार को फतेहपुर में 3.5 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, आगामी दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है.
इस सीजन में सबसे कम तापमान आज दर्ज
कृषि अनुसंधान केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ फतेहपुर में 3.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री मापा गया था. अभी तक इस सीजन मे सबसे कम तापमान आज गुरुवार को 3.5 डिग्री दर्ज किया गया है. तापमान में गिरावट होने से ठिठुरन भरी सर्दी का असर शुरू हो गया है. सर्दी से बचाव को लेकर कारण कई स्थानों पर चाय पानी की दुकानों के आगे लोग सुबह-सुबह अलाव तापते हुए नजर आए. वहीं, धूप खिलने से आम जन को सर्दी से राहत मिली.
राजस्थान में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले दिनो मे सर्दी का असर और तेज होने की संभावना है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह से प्रदेश के लगभग सभी जिलों के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे कंपकंपी वाली सर्दी महसूस होगी. वहीं, दिसंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Trending Quiz: जानिए, कौन सा जीव जीवन भर नहीं बंद करता अपनी आंखें ?
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!