Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम फिर करवट लेने वाला है. रविवार से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में बिजली कड़कने, बादल गरजने के साथ बारिश की स्थिति बन रही है. बीकानेर संभाग के गंगानगर और हनुमानगढ़ के इलाकों में रविवार को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. मौसम परिवर्तन आने वाले दिनों में कई मुश्किलें खड़ी कर सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



राज्य में सर्द हवाओं का दौर जारी है.  जनवरी में फ़रवरी जैसा एहसास हो रहा है.  बीती रात 31 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया था. नए साल के पहले सप्ताह में ही धूप तेज,सूर्य देव नहीं दिखाई दिए.  बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. कल से प्रदेश में सर्दी बढ़ने के आसार हैं. प्रदेश के 9 जिलों में शनिवार को तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. सबसे ज्यादा तापमान चित्तौड़गढ़ में किया गया दर्ज.
 






 


बात श्रीगंगानगर की करें तो कोहरे में श्रीकरणपुर क्षेत्र ढका हुआ है. धुँध के कारण सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है. धुँध से क्षेत्र में विजिबलिटी कम हो गई है. वहीं वाहन चालक वाहनों की हेडलाइट चलाकर धीमी गति से वाहन चला रहे हैं. 


 



सीकर जिले में सर्दी का असर जारी है. आज फतेहपुर में न्यूनतम तापमान बढोतरी के साथ 8.3 डिग्री दर्ज किया गया. सर्दी से जनजीवन तेजी से प्रभावित हो रहा है. जगह जगह लोग अलाव जलाकर तपते हुए नजर आ रहे हैं.


 



 


बीकानेर संभाग में आज हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना 6 जनवरी से फिर बढ़ेगी ठंड. तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट संभव उत्तर भारत पर वेस्टर्न डिर्स्टबेंस का असर. राजस्थान के मौसम में बदलाव दौसा में घने कोहरे से विजिबिलिटी घटी, सर्दी का अहसास 7 और 8 जनवरी को रहेगा सूखा मौसम. उत्तरी हवाएं बढ़ाएंगी ठंडक 6 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी, सतर्क रहें.


 



 


वहीं मरुस्थल में ठंड का कहर कायम सुबह के समय तापमान 8 डिग्री तक पहुंचा. धुंध कोहरा तो छंटा लेकिन नश्तर चुभो रही ठंड. आगामी कुछ दिन और रहेगा ठंड का असर, हालांकि दिन के समय धूप खिलने के बाद नहीं रहता ठंड का असर. स्कूलों की छुट्टियां होने से बच्चों को मिली हैं बड़ी राहत. जबकि मौसमी बीमारियों के चलते मरीजों की अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही हैं.