Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है, जिसके चलते मौसम में लगातार बदलवा नजर आ रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि कई शहरों में बेमौसम बारिश और आंधी तूफान आ सकता है. इसके अलावा 3 जिलो में ऑरेंज और 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 7 दिनों में बारिश और आंधी पूरे प्रदेश में तबाही मचाने वाली है. कोटा, बाड़मेर, बांसवाड़ा, जैसलमेर, पाली, बूंदी, श्रीगंगानगर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश आने की आशंका जताई है. 


यह भी पढ़ेंः Alwar: कौन है हनुमान सैनी, जिसके 35 साल बाद जिंदा लौटने पर परिजन बोले- बजरंगबली का चमत्कार


तूफानी बारिश का अलर्ट 
बीते मंगलवार को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था, जिसकी वजह से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तूफानी बारिश हो रही है. 
वहीं, आगामी दिनों के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. बिगड़ते मौसम से प्रदेश में काफी नुकसान हुआ, जैसे सैकड़ों बिजली के पोल और पेड़ गिर गए. बता दें कि अभी राज्य में तूफानी बारिश जारी रहेगी. 


इन 24 जिलों में येलो अलर्ट 
अजमेर, भीलवाड़ा, पाली,  झुंझुनू, सिहोरी, बूंदी,  हनुमानगढ़, चूरू, उदयपुर, बाड़मेर, अलवर, धौलपुर, जयपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, गंगानगर, कोटा, सीकर और जालौर में बारिश का येलो अलर्ट जारी है.


यह भी पढ़ेंः जैसलमेर: गरीब किसान को मिला 4.89 करोड़ का GST नोटिस, कहा- बाबूजी ना कोई फर्म है ना बिजनेस...


तीन जिलों में ऑरेंज Alert 
आने वाले कुछ दिनों में जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर में बादल गरजने के साथ तूफानी बारिश आने के आसार हैं. इस शहरों और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी तूफान दिखाई देगा, जो जून से पहले हफ्ते तक जारी रहेगा. इससे पारा एकदम से गिर जाएगा. 


4 दिन लेट आएगा मानसून
वहीं, जून के दूसरे हफ्ते में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगेगा और पारा बढ़ना शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मानसून तय सीमा से 4 दिन बाद आने के आसार हैं. बता दें कि बारिश, आंधी, तूफान और तेज हवाओं से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राज्य में 17 लोग मौत के शिकार हो चुके हैं. 


यह भी पढ़ेंः RBSE 5th Result 2023 Declared: राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट Out, लड़कियों ने मारी बाजी, यहां फटाफट करें चेक