Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है, जो 2-3 दिन तक चलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूर्वी राजस्थान के धौलपुर, करौली और भरतपुर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मौसम विभाग के मुताबिक, आज पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर एक डीप डिप्रेशन बना हुआ है, जिससे आने वाले 24 घंटों में लगभग पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने और  कमजोर होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है. इसके असर से पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है. 



वहीं, आने वाले कुछ दिनों में पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहने वाला है. 18-19 सितंबर को शेखावाटी क्षेत्र और बीकानेर में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है.