Rajasthan Weather Update: आने वाले 4 से 5 दिन कैसा रहेगा राजस्थान में मौसम, जानिए बारिश की क्या है संभावना?
Rajasthan Weather Update: जानिए, आने वाले 4 से 5 दिन राजस्थान में मौसम कैसा रहेगा, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर क्या संभावना जताई है?
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों कई जगहों पर बारिश हुई. इस वजह से किसानों की फसलों पर बुरा असर पड़ा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के लगभग जिलों में बारिश हुई.
मौसम विभाग की माने तो कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाने व कहीं कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है.आगामी 5-4 दिन राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.. हालांकि भरतपुर और कोटा के इलाकों में अभी भी आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है. मुख्य तौर पर आने वाले 5 दिनों में ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रह सकता है.
बारिश के कारण एक बार फिर सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. लोगों को ठंड का एहसास सुबह और शाम को हो रहा है. ठंड के कारण एक बार फिर लोग हाथों को तापते और गर्म कपड़ों से लिपटे नजर आ रहे हैं.
सिरोही जिले में स्थित राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी ने अपना रिवर्स बैक किया है. सोमवार को यहां पर न्यूनतम तापमान माइनस -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले शनिवार को हुई रिमझिम बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में खासी गिरावट दर्ज हुई थी. जिससे रविवार का न्यूनतम तापमान माइनस -1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था और इसी क्रम में ही सोमवार को न्यूनतम तापमान - 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
मौसम में आए अचानक इस भारी बदलाव से पर्यटन स्थल की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है. अल सुबह में जहां पर यहां चहल-पहल शुरू हो जाती थी वहां पर कड़ाके की सर्दी की वजह से धूप निकलने के बाद भी वीरानी छाई रही. कड़ाके की सर्दी की वजह से लोग घरों में ही दुबके रहे.