Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शीतलहर का दौर तेज हो गया है, जिससे ठिठुरन बढ़ने लगी है. इसी बीच मौसम विभाग ने 27 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले 3 दिन में मेघ गर्जन के साथ ओले गिरने और बारिश होने की संभावना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वहीं, चूरू जिले में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है. ठिठुरन भरी सर्दी के बीच पारा लगातार जमाव बिंदु पर है. आज सुबह दूसरे दिन भी कड़ाके की ठंड के साथ ही घने कोहरे ने फिर दस्तक दी है. वहीं, कोहरे के करण जनजीवन तो प्रभावित हुआ है, वहीं वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. घने कोहरे से क्षेत्र में सड़कों पर रेंग रहे वाहनों को हैडलाइट का सहारा लेना पड़ा. 



वहीं, तेज ठंड से लोगों की धूजणी छुड़ा दी. खेतों और बाहरी इलाकों में पानी के बर्तनों और फसलों के पत्तों पर ओस की बूंदे बर्फ के रूप में जम गई. उत्तरी सर्द हवाओं का सीधा असर चूरू हो रहा है. न्यूनतम पारा लगातार जमाव बिंदु पर है. पक्षियों के लिए भरे गए पानी के परिंडो में सुबह बर्फ जम गई. सर्द हवाएं लोगों को नश्तर सी चुभने लगी है. पारा जमाव बिंदु के पास होने के कारण खेतों में पानी के पाइप, तारबंदी, फसलों के पत्तों व पक्षियों के परिडो में पानी बर्फ के रूप में जम गया. सुबह के समय चली सर्द हवाए लोगों को नश्तर की तरह चुभी. सर्दी का सीधा असर बाइक सवार व वाहन चालकों पर दिखाई दिया. सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया है. वहीं, गत दो दिन में तापमान में गिरावट भी आई है, जिसमें कल 6.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं, आज 5.0डिग्री तापमान रहा. 



रिपोर्टर- नवरतन प्रजापत


ये भी पढ़ें-बच्चा पैदा होने की दवा के नाम ठगी, लोगों ने फरार महिला को पकड़ कर पीटा, वीडियो वायरल



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!