Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आने वाला है नौतपा, 20 जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 3 से 4 दिनों में राज्य में मौसम शुष्क रहने वाला है. इसके बाद प्रदेश में नौतपा का असर देखने को मिल सकता है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहा है. वहीं, आज प्रदेश के जोधपुर, भरतपुर, उदयपुर, जयपुर और अजमेर में बादल छाए हुए हैं लेकिन यहां बारिश होने की आशंका कम है. इसके बाद शाम तक मौसम साफ हो जाएगा.
मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 3 से 4 दिनों में राज्य में मौसम शुष्क रहने वाला है. ऐसे में दो दिन लू चलेगी. इसके अलावा शनिवार से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिसके चलते मौसम का मिजाज बदल सकता है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा बीकानेर, जैसलमेर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और जोधपुर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने वाला है, जिसके बाद मौसम साफ नजर आएगा.
क्या है नौतपा?
जिस वक्त सूरज अधिक आग उगलता है, उस समय बहुत तेज गर्मी पड़ती है. इस तरह के साल में 9 दिन होते हैं, जिसमें सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है. इससे सूर्य की गर्मी अधिक महसूस होने लगती है, जिसको नौतपा कहा जाता है. नौतपा का अर्थ है 9 दिन भीषण गर्मी.
कब शुरु होगा नौतपा?
हिंदू पंचांग के मुताबिक, 25 मई से सुबह लगभग 3 बजकर 16 मिनट पर सूर्य नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जहां 8 जून को सुबह 1 बजकर 16 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद मृगशिरा नक्षत्र में आएंगे.
वहीं, सूर्यदेव 15 दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं, जिस नक्षत्र के स्वामी चंद्र देव है. ऐसे में नौ दिनों तक चंद्रमा की शीतलता कम होती है. इसी को नौताप के नाम से जाना जाता है.