Rajasthan Weather Update: भयंकर ठंड के लिए हो जाओ तैयार ! पश्चिमी विक्षोभ से बरसेंगे बादल, जानें मौसम का ताजा हाल
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने दिसंबर के आखिर में बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे पारा और गिरेगा. ऐसे में प्रदेश की हवाओं में और नमी घुलेगी और ठंड का प्रकोप बढ़ेगा.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में सर्दी का सितम जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग की मानें, तो आगामी दिनों में प्रदेश में बारिश दर्ज की जा सकती है. ऐसे में नए साल की स्वागत बारिश के साथ होगा. वहीं, बारिश के कारण पारा भी तेजी से गिरेगा, जिसके चलते ठंड बढ़ेगी.
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, दिसंबर के आखिरी सप्ताह यानी 25 दिसंबर के आसपास एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती है. ऐसे में प्रदेश का पारा गिरेगा और ठंड का प्रकोप बढ़ेगा.
इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग ने शीतलहर और कोहरे को लेकर भी चेतावनी जारी की है. अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर जिले में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, चूरू हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में शीतलहर की चेतावनी जारी किया गया है. आज सीकर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज सीकर में अति शीतलहर की संभावना है.
करौली में छाया सीजन का पहला कोहरा
वहीं, करौली समेत कुछ क्षेत्रों में आज पहली बार इस सत्र में कोहरा नजर आया, जिसके चलते दिनचर्या थोड़ी प्रभावित रही. हालांकि, धूप निकलने के बाद कोहरा पूरी तरह से साफ हो गया. वहीं, करौली जिले का औसत न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन हिंडौन सिटी पर न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज हुआ है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की चेतावनी दी है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!