Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून का दौर जारी है. ज्यादातर जिलों में बारिश के असर के चलते मौसम सुहावना बना है. अलग-अलग जिलों में रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण हवाओं में ठंडक घुल गई है. आगामी 3-4 दिनों तक मानसून की मेहरबानी के चलते काले बादल झमाझम बरसेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



प्रदेश में मानसून का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश दर्ज हुई है. करौली, टोंक, सवाईमाधोपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, भरतपुर, नागौर जिले में भारी बारिश दर्ज हुई. बांसवाड़ा, बूंदी, भरतपुर जिले में अति भारी बारिश दर्ज हुई है. 


 



बांसवाड़ा के केसरपुरा में 157 MM बारिश दर्ज की गई. जयपुर जिले में 91 MM बारिश दर्ज की गई. नागौर के रियाबाड़ी में 72 MM बारिश दर्ज हुई है. कोटा जिले में 60MM, वनस्थली 57 MM बारिश दर्ज हुई. आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.


 



मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आज शुक्रवार को टोंक जिले में बारिश का कहर देखने को मिल सकता है. इस दौरान तेज सतही हवाओं के साथ भारी बारिश और वजप्रपात की संभावना है. इसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, करौली, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा आदि जिलों में तेज हवाओं के साथ अच्छी खासी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.


 



मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए कमजोर संरचनाओं, कच्चे घरों, दीवारों, ढीली वस्तुओं से दूर रहने के निर्देश दिए हैं. यहां आसपास रहने से जान-माल का खतरा हो सकता है. राजस्थान में मानसून पूरी तरह से मेहरबानी दिखा रहा है. अलग-अलग जिलों में सक्रिय मानसून के चलते किसानों के चेहरे पर मुस्कानें छा गई हैं. हर दिन अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश से आमजन तरबतर हो रहे हैं. 


 



मौसम विभाग ने जारी किए विशेष दिशा-निर्देश
बारिश और आंधी-तूफान का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने आमजन के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मेघगर्जनके समय किसी सुरक्षित स्थान की शरण लें. पेड़ों के नीचे कतई न जाएं. घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग को निकालकर रख दें. बिजली के पोल, कच्चे घरों के आसपास न जाएं. 


 



सीकर में बारिश का हाल
राजस्थान के सीकर के फतेहपुर में करीब आधे घंटे की तेज बरसात तथा उसके बाद में रुक-रुक कर बरसात होने का सिलसिला लगातार बना हुआ है. अल सुबह से ही फतेहपुर में बरसात हो रही है. तेज बरसात होने से जहां एक और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं फतेहपुर के कई निचले इलाकों में बरसाती पानी का भराव हो गया है. 


 



फतेहपुर के रोडवेज बस स्टैंड बावड़ी गेट बस स्टैंड, पुराना सिनेमा हॉल मार्ग, मंडावा रोड, नादिन ली प्रिंस हवेली, ठलवा आश्रम, सारनाथ मंदिर सहित कई निचले इलाकों में बरसाती पानी का भराव हो जाने से स्थानीय निवासियों सहित वाहन चालकों तथा पैदल आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इन इलाकों में स्थानीय निवासियों का घरों से बाहर निकलना भी मानो दूभर सा बना हुआ है. सारनाथ मंदिर में सावन माह में चल रही विशेष पूजा अर्चना करने को लेकर करीब सैकड़ो श्रद्धालु आते हैं. आज तेज बरसात होने के कारण श्रद्धालुओं को बरसाती पानी में से ही आना जाना पड़ रहा है.