Jaipur: देश में मानसून को दस्तक दिए करीब 10 दिनों का समय बीत चुका है तो वहीं करीब 10 दिनों में मानसून के राजस्थान पहुंचने की परिस्थितियां अनुकूल बन रही है, लेकिन मानसून से पहले प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस ने अपना प्रचंड प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते करीब एक सप्ताह से लगातार दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दिन का तापमान इस दौरान जहां करीब 42 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. साथ ही बीते 24 घंटों में 46.2 डिग्री के साथ धौलपुर में सबसे गर्म रात दर्ज की गई. इसके साथ ही रात का तापमान भी अधिकतर जिलों में 28 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. बीती रात 33.9 डिग्री के साथ करौली में सबसे गर्म रात दर्ज की गई.


यह भी पढ़ें-गर्भवती दुल्हन शादी के दिन करती रह गई बारात का इंतजार, 2 साल पहले सगाई कर ले गया था गुजरात


प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस का प्रचंड प्रकोप जारी


बीती रात अधिकतर जिलों में बढ़ा रात का तापमान
33.9 डिग्री के साथ करौली में सबसे गर्म रात की गई दर्ज


बीती रात 13 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज
राजधानी जयपुर में भी बीती रात का पारा पहुंचा 31.5 डिग्री पर


अधिकतर जिलों में बीती रात 28 डिग्री के पार दर्ज किया गया तापमान


बीती रात एक बार फिर से प्रदेश में रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीती रात प्रदेश के 13 जिलों में एक बार फिर से रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया तो वहीं 33.9 डिग्री के साथ करौली में सबसे गर्म रात दर्ज की गई. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में भी बीती रात का तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया.


प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस का सितम जारी
बीती रात भी दर्जनभर जिलों में बढ़ा रात का तापमान


अजमेर 28.4 डिग्री, भीलवाड़ा 28.6 डिग्री, अलवर 32.7 डिग्री
जयपुर 31.5 डिग्री, पिलानी 30.5 डिग्री, सीकर 28.5 डिग्री


कोटा 32.6 डिग्री, बूंदी 31.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 28.1 डिग्री
डबोक 29.6 डिग्री, बाड़मेर 27.1 डिग्री, जैसलमेर 25.5 डिग्री


जोधपुर 28.8 डिग्री, फलोदी 30.2 डिग्री, बीकानेर 29.2 डिग्री
चूरू 31.5 डिग्री, श्रीगंगानगर 31 डिग्री, धौलपुर 33.1 डिग्री


नागौर 29.7 डिग्री, डूंगरपुर 28.7 डिग्री, जालोर 28 डिग्री
सिरोही 28.5 डिग्री, करौली 33.9 डिग्री दर्ज किया गया पारा


प्रदेश में प्रचंड गर्मी इस समय जहां लोगों को सताती हुई नजर आ रही है तो वहीं अगले 3-4 दिनों तक गर्मी का ये सितम जारी रहने की संभावना है. हालांकि प्रदेश में मानसून की दस्तक की संभावना 20 और 21 जून तक जताई जा रही है, लेकिन 14 जून से प्री-मानसून की बारिश प्रदेशवासियों को राहत देती हुई भी नजर आ सकती है. अगले 48 घंटों के बाद प्रदेश के अधिकतर जिलों में जहां बादलों की आवाजाही के साथ ही धूलभरी हवाएं लोगों को गर्मी से राहत देते हुए नजर आएंगे तो वहीं 14 जून के बाद प्री-मानसून की बारिश लोगों को भिगोती हुई भी नजर आएगी.