Delhi Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ( DOE) ने सभी प्राइवेट और सरकारी, दिल्ली नगर निगम ( MCD) और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ( NDMC) के 5वीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए है. साथ ही सरकार नई पाबंदियां भी लागू कर सकती है.
Trending Photos
Delhi Pollution: दिल्ली NCR में मौसम ने करवट बदल ली है और गुरुवार से ही कोहरे और धुंध के साथ ठंड ने भी दस्तक दे दी है. इसके साथ ही दिल्ली के लोगों को बढ़ते प्रदूषण के कारण परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. गंभीर वायु प्रदूषण और बढ़ते AQI से लोगों को सांस लेने में हो रही है. इसी के कारण दिल्ली सरकार ने शुक्रवार से ग्रैप-3 की पांबदियों को लागू कर दिया है. दिल्ली में AQI 409 के पार बना हुआ है.
बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूल हुए बंद
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ( DOE) ने सभी प्राइवेट और सरकारी, दिल्ली नगर निगम ( MCD) और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ( NDMC) के 5वीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए है. सरकार ने इन बच्चों के लिए ऑफलाइन क्लास के निर्देश दिए. अगले आदेश तक ये सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज ही संचालित रहेंगीं
AQI में सुधार की उम्मीद
वहीं गाजियाबाद में शुक्रवार को गुरुवार की अपेक्षा में मौसम साफ नजर आ रहा है. AQI में भी गिरावट नजर आ रही है. कल 375 की अपेक्षा में आज औसतन प्रदूषण स्तर AQI है. प्रदूषण स्तर में यह गिरावट हवाओं की वजह से मानी जा सकती है. अगले कुछ घंटे में प्रदूषण में और गिरावट हो सकती है, क्योंकि हवा अभी 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. दोपहर के समय दवाओं की रफ्तार भी 13 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचाने की उम्मीद है. ऐसे में प्रदूषण में कुछ गिरावट भी देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Delhi Schools Closed: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से स्कूल हुए बंद, ग्रैप-3 लागू
नई पाबंदियां लागू की जाएंगे
हालांकि ग्रेप 3 की कंडीशन लागू कर दी गई है. जिसमें कुछ और नई पाबंदियां लागू की जाएंगे. दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद के भी लोगों को नवंबर के महीने में दम गोटू गैस चैंबर का सामना करना पड़ता है. ऐसे में प्रशासन को लागू कर गए नियमों को सख्ती से जमीन पर पालन कराना चाहिए.
दिल्ली में AQI
दिल्ली का ओवरऑल AQI पहले से थोड़ा कम हो गया है, फिलहाल AQI 409 बना हुआ है. आनंद विहार 441, अशोक विहार 440, बवाना 455. द्वारका 444, IGI एयरपोर्ट 446, जहांगीरपुरी 458, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 422, मुंडका 449, नजफगढ़ 404, नरेला 428, नेहरू नगर 438, NSIT द्वारका 430, ओखला फेस-2 422, पटपड़गंज 439, पहाड़गंज 443, पूसा 405, आरके पुरम 437, रोहिणी 452, शादीपुर 438, सीरीफोर्ट 426, विवेक विहार 429 और वजीरपुर 455 एक्यूआई दर्ज किया गया.