Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड ने पकड़ा जोर, तापमान में गिरावट के चलते कंपाने वाली सर्दी शुरू
Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों में राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. इसके चलते विजिबिलिटी पर असर पड़ सकता है. यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो सकती है. दिन के समय मौसम साफ रहेगा लेकिन रात होते ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके चलते ठंड का स्तर और ज्यादा बढ़ जाएगा और लोगों को कड़ाके की सर्दी महसूस हो सकती है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में हर दिन उठा-पटक का दौर देखा जा रहा है. लगातार हो रहे बदलावों के चलते कई जगहों पर सर्दी का प्रकोप बढ़ चुका है. इससे स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां दिन में धूप की वजह से मौसम सुहाना महसूस होता है तो वहीं रात ढलते-ढलते हाड़ कंपाने वाली सर्दी शुरू हो रही है. राजस्थान के कई जिलों में घने कोहरे का कर भी छाया हुआ है.
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में अचानक से सर्दी में जोर पकड़ लिया है. रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज किया रहे हैं. राजस्थान के ज्यादातर जिलों में घने कोहरे और तेज ठंड का अलग जारी कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में इसका असर नजर आ रहा है. पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय हो जाने के कारण मरुधरा में मौसम अचानक बदल गया है. कई जिलों में तो वायु प्रदूषण के चलते स्कूलों में छुट्टियां तक घोषित कर दी गई हैं.
राजस्थान स्थित सिरोही जिले के माउंट आबू की बात करें तो यहां पर तापमान रात के समय 6.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. माउंट आबू के अलावा फतेहपुर, सिरोही, सीकर, झुंझुनू और चूरू जिले का तापमान भी 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. इसके कारण कई जगहों पर सर्दी का असर गहरा हो चुका है.
बीते गुरुवार की बात करें तो राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और वहीं, निम्नतम न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक आगामी चार-पांच दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा हालांकि सुबह और शाम के समय हार्ड कपड़े वाली ठंडी महसूस की जा सकती है.
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों में राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. इसके चलते विजिबिलिटी पर असर पड़ सकता है. यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो सकती है. दिन के समय मौसम साफ रहेगा लेकिन रात होते ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके चलते ठंड का स्तर और ज्यादा बढ़ जाएगा और लोगों को कड़ाके की सर्दी महसूस हो सकती है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!