Rajasthan Weather Update: राजस्थान के खेतों में इस समय फसल खड़ी है, लेकिन मौसम विभाग द्वार मिली चेतावनी ने किसानों को चिंतित कर दिया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के 9 जिलों में बारिश और ओले गिरने की आशंका है. अरब सागर में बने वेदर सिस्टम के असर से मौसम के मिजाज बदलने से प्रदेश के 9 जिलों में बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Sawai Madhopur News: मछलियों को आटा खिलाते-खिलाते चंबल नदी में बहा 45 वर्षीय व्यक्ति



मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में बने इस वेदर सिस्टम का असर 13 अक्टूबर तक देखने को मिल सकता है. इस दौरान कोटा और उदयपुर संभाग के 10 से ज्यादा जिलों में 13 अक्टूबर तक बारिश हो सती है. साथ ही कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं. राजस्थान में इस वक्त बाजरा और धान की फसल खेतों में तैयार खड़ी है. यदि ओलावृष्टि होती है, तो किसान की महीनों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा.


 



बीते 24 घंटों के मौसम का हाल


पिछले 24 घंटे के दौरान कोटा, जयपुर के अलावा उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अजमेर, टोंक, बूंदी, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और सिरोही इन जगहों पर सुबह से बादल छाए रहे. इन जिलों में कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई, जबकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई.



राजस्थान में अधिकतम तापमान 39 डिग्री बाड़मेर में दर्ज किया गया. साथ ही न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सीकर में दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश बाड़मेर के सेड़वा में 23 मिमी दर्ज की गई. आज 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश जगहों पर हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50-85  प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है.


 



मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदला है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने तीन जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. आगामी कुछ दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके अलावा, ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का असर भी बढ़ सकता है.



आपको बता दें कि राजस्थान के मौसम में अचानक बदलाव आया है, जिसके कारण पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में ये बदलाव देखा गया. मौसम विभाग ने आगे भी इस बदलाव की संभावना जताई है. साथ ही आगामी दिनों के लिए अलर्ट भी जारी किया है, जिससे मौसम की स्थिति के बारे में लोगों को पहले से सूचित किया जा सके.


 



हर पल की जानकारी, राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!