कौन है ये धाकड़ खिलाड़ी, जो रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस के लिए करेगा ओपनिंग, 15 करोड़ के ईशान के बदले सिर्फ 1 करोड़ में मिला

Who is Ryan Rickelton: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में दक्षिण अफ्रीका के रेयान रिकलटन को खरीदा. रेयान रिकलटन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. रेयान को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा. अब तक मुंबई के लिए रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते थे लेकिन मुंबई ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया.

Written by - Lalit Mohan Belwal | Last Updated : Dec 8, 2024, 08:13 PM IST
  • मुंबई इंडियंस की तलाश हुई पूरी
  • SA20 में सबसे ज्यादा रन बनाए
कौन है ये धाकड़ खिलाड़ी, जो रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस के लिए करेगा ओपनिंग, 15 करोड़ के ईशान के बदले सिर्फ 1 करोड़ में मिला

नई दिल्लीः Who is Ryan Rickelton: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में दक्षिण अफ्रीका के रेयान रिकलटन को खरीदा. रेयान रिकलटन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. रेयान को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा. अब तक मुंबई के लिए रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते थे लेकिन मुंबई ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया और नीलामी के दौरान ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा. इससे पहले आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

मुंबई इंडियंस की तलाश हुई पूरी

मुंबई इंडियंस को ईशान किशन को रिप्लेस करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश थी जो रोहित शर्मा के साथ ओपन भी कर सके. मुंबई के ये तलाश रेयान रिकलटन पर पूरी हुई. रेयान रिकलटन दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 

SA20 में सबसे ज्यादा रन बनाए

उन्होंने SA20 टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वह इस लीग में मुंबई इंडियंस केपटाउन टीम के ओपनर हैं. उन्होंने 2024 में इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 10 मैचों में 5 अर्धशतकों के साथ 530 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173 से ज्यादा का रहा. वह बाएं हाथ के आक्रामक शैली के बल्लेबाज हैं और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट को अपनी प्रेरणा मानते हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में थे रेयान  

रेयान 2012 में क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अंडर-15 प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीत चुके हैं. उन्होंने मार्च 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. रेयान 2022-23 में लिस्ट ए चैलेंज के टॉप स्कोरर रह चुके हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दक्षिण अफ्रीकी स्क्वाड का हिस्सा थे. हालांकि उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था.

यह भी पढ़िएः CSK Player List: धोनी, जडेजा और अश्विन की तिकड़ी के साथ कैसी दिखती है चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम, देखें CSK का स्क्वाड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़